इस जोड़ी की साझेदारी ने वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 177 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की सबसे खास बात ये रही

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2015 12:25 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2015 12:48 PM (IST)
इस जोड़ी की साझेदारी ने वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास

बर्मिंघम। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 177 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की सबसे खास बात ये रही कि इन दोनों बल्लेबाजों ने 150 रन महज 96 गेंदों में ही बना दिए।

बटलर और राशिद के बीच हुई ये रिकॉर्ड साझेदारी

इंग्लैंड टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज जोश बटलर और आलराउंडर आदिल राशिद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 177 रन की साझेदारी की। ये सातवें विकेट के लिए वनडे के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इससे पहले वनडे में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 130 रनों की थी। इस मैच में जोश बटलर ने 129 रन बनाए जबकि राशिद ने 69 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी