जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

Most Maiden Overs in T20I भारतीय टीम के इस समय सबसे अच्छे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 04:19 PM (IST)
जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

नई दिल्ली, जेएनएन। Most Maiden Overs in T20I: भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस समय भारतीय टीम के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में दूसरी पारी में कीवी टीम के खिलाफ अपने कोटे का पहला ओवर फेंका, जिसमें कोई रन नहीं गया। यहां तक कि मार्टिन गप्टिल का विकेट भी उनको मिला। इसी विकेट मेडेन ओवर के साथ जसप्रीत बुमराह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंके हैं।

जसप्रीत बुमराह ने 7वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मेडेन ओवर (बिना कोई रन दिए) फेंका। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा के नाम दर्ज था, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 ओवर मेडेन फेंके थे। वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर एक भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह के साथ 5 अन्य देशों के गेंदबाज भी शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने करियर में 5-5 ओवर मेडेन फेंके हैं।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर

7 ओवर - जसप्रीत बुमराह

6 ओवर - नुवान कुलसेकरा

5 ओवर- हरभजन सिंह, अजंता मेंडिस, जोंनस्टन (आयरलैंड), मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी और नवीद (UAE)

chat bot
आपका साथी