टेस्ट मैच ड्रॉ: टीम इंडिया ने तोड़ा 127 साल पुराना रिकॉर्ड, कर दी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

कोटला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बावजूद भी भारतीय टीम ने 127 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 10:20 AM (IST)
टेस्ट मैच ड्रॉ: टीम इंडिया ने तोड़ा 127 साल पुराना रिकॉर्ड, कर दी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
टेस्ट मैच ड्रॉ: टीम इंडिया ने तोड़ा 127 साल पुराना रिकॉर्ड, कर दी वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल, [जागरण स्पेशल]। भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जा रहा टेस्ट मैच भले ही मेहमान टीम ने बचा लिया हो, लेकिन इस टेस्ट को ड्रॉ करवाने के बाद भी श्रीलंका की टीम विराट सेना को इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से नहीं रोक सकी। पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट की जरुरत थी, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों की जुझारू पारियों के चलते भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रही और टेस्ट मैच ड्रॉ ही रहा। इसके साथ ही तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया और इसी के साथ टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं कर सकी थी।

कोहली सेना ने की इस 'विराट रिकॉर्ड' की बराबरी

श्रीलंका को इस सीरीज़ में मात देने के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ जीतने के ऑस्ट्रेलिया के  विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दुनिया में लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। ये रिकॉर्ड उन्होंने अक्टूबर 2005 से मई 2008 के बीच बनाया था और अब कोहली की विराट सेना ने श्रीलंका को पस्त कर भारतीय टीम का नाम भी संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले स्थान पर दर्ज़ करवा लिया है।

टीम इंडिया ने तोड़ा इंग्लैड का ये रिकॉर्ड

तीन टेस्ट मैच की ये सीरीज़ 1-0 से जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के लगातार 8 टेस्ट सीरीज़ जीतने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड ने ये लगातार 8 सीरीज़ जीतने का कीर्तिमान जुलाई 1884 से जुलाई 1890 के बीच बनाया था। यानि भारतीय टीम ने 127 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली टीम

9 सीरीज़ जीत-    ऑस्ट्रेलिया-      अक्टूबर 2005-मई 2008

9 सीरीज़ जीत-      भारत-            अगस्त 2015- अबतक

8 सीरीज़ जीत-      इंग्लैंड-            जुलाई 1884-जुलाई 1890

7 सीरीज़ जीत-    ऑस्ट्रेलिया-       मार्च 1946- नवंबर 1951

7 सीरीज़ जीत-    ऑस्ट्रेलिया-       अक्टूबर 1956- जून 1961

7 सीरीज़ जीत-     वेस्टइंडीज़-       फरवरी 1983- फरवरी 1986

7 सीरीज़ जीत-     ऑस्ट्रेलिया-      दिसंबर 2001- अक्टूबर 2003

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी