IPL में किसी ने नहीं खरीदा, तो अब विदेश में इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाया अपना जलवा

ससेक्स के दो अहम खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर इस समय आइपीएल के लिए भारत में है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 05:52 PM (IST)
IPL में किसी ने नहीं खरीदा, तो अब विदेश में इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाया अपना जलवा
IPL में किसी ने नहीं खरीदा, तो अब विदेश में इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाया अपना जलवा

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में कमाल करते हुए अपने पहले ही मैच में पांच विकेट झटक लिए। ससेक्स के लिए इशांत ने वॉर्कशर के खिलाफ यह विकेट हासिल करके जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।

ससेक्स के दो अहम खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर इस समय आइपीएल के लिए भारत में है और ऐसे में टीम ने इशांत को खिलाने का फैसला किया था। इशांत ने पहली पारी में 53 रन देकर तीन विकेट और फिर दूसरी पारी में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। यह मैच ड्रॉ रहा।

इशांत काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए पांच मैच खेलेंगे और फिर वनडे कप के भी ग्रुप स्टेज के मैचों में हिस्सा लेंगे। इशांत फिलहाल आइपीएल-2018 का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआइ ने कुछ खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट में खेलने की इजाजत दी है। इशांत के अलावा विराट कोहली भी अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट छोड़ काउंटी खेलने जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा को भी काउंटी क्रिकेट का अनुभव है।

IPL की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको बता दें कि इस बार आइपीएल की नीलामी में इशांत शर्मा के नाम पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था। हालांकि वो पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से खेले थे। पिछली बार भी जब आइपीएल की नीलामी हुई थी तब भी इशांत शर्मा के नाम पर किसी भी फ्रैंजाइज़ी ने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन फिर बाद में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी