बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच ब्लूमफोनटेन के मंगांग ओवल मैदान पर छह से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 03:56 PM (IST)
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये धुरंधर खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका, आइएएनएस। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल जांघ में चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। तमीम को बेनोई में दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित एक अभ्यास मैच के दौरान जांघ में चोट लग गई है। पहले टेस्ट मैच में तमीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। इस मैच में मेहमान टीम बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।

पहले टेस्ट मैच के बाद हुए स्कैन में तमीम की जांघ में चोट की बात सामने आई। बांग्लादेश टीम को आशा है कि रिहेबिलिटेशन के बाद तमीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले टीम में वापसी कर लेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की टीम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए चोटिल तमीम के स्थान पर सौम्य सरकार को शामिल किया जा सकता है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच ब्लूमफोनटेन के मंगांग ओवल मैदान पर छह से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी