वायु सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, खेल जगत के दिग्गजों ने हौसले को सलाम किया

भारतीय वायु सेना की कार्रवाई को क्रिकेट और खेल जगह से जुड़े कई दिग्गजों ने सराहा और वीर जवानों के इस जज्बे को सलाम किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 26 Feb 2019 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 09:18 PM (IST)
वायु सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, खेल जगत के दिग्गजों ने हौसले को सलाम किया
वायु सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, खेल जगत के दिग्गजों ने हौसले को सलाम किया

 नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर बमबारी की और बताया जा रहा है कि इसमें 300 आतंकी ढ़ेर हुए। पाकिस्तान पर हुए इस कार्रवाई से सारे देश में खुशी की लहर है और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। सचिन, सहवाग समेत कई खेल हस्तियों ने भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई को सराहा और उनके जज्बे और हौसले को अपने-अपने तरीके से सलाम किया। 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- हमारी अच्छाई को कभी भी हमारी कमजोरी नहीं समझ लेना चाहिए। मैं इस कार्रवाई के लिए भारतीय वायु सेना को सलाम करता हूं। जय हिंद। 

Our niceness should never be comprehended as our weakness.

I salute the IAF, Jai Hind 🇮🇳

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 26, 2019
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज सहवाग ने अपने अंदाज में वायु सेना की तारीफ करते हुए लिखा- लड़कों ने कमाल का खेला। 

The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike — Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2019

भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी वायु सेना के इस कार्रवाई की तारीफ की और लिखा कि- जय हिंद, भारतीय एयर फोर्स। 

JAI HIND, IAF 🇮🇳 @IAF_MCC @adgpi #IndiaStrikesAgain #IndiaStrikesBack #IndiaStrikes

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिखा कि- भारतीय वायु सेना बहुत हार्ड, बहुत हार्ड। चहल ने पहले भी आर-पार के फैसले की बात की थी।
 

Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳

— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 26, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि- संदेश साफ है कि हम आतंकवाद को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। भारतीय वायु सेना को मैं सैल्यूट करता हूं। 
The message is clear we won't take terrorism at any cost, my salute to the IAF🇮🇳#JaiHind @IAF_MCC
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) February 26, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वायु सेना की जबावी कार्रवाई को सराहा और लिखा कि- भारतीय वायु सेना को शाबाशी, उन्होंने आतंक के खिलाफ बेहद जरूरी संदेश भेजा है। हमें आप पर गर्व है। जय हिंद। 
Bravo to the #IndianAirForce! They have sent a much needed message against terror. We are proud of you. Jai Hind! 🇮🇳
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) February 26, 2019
ओलंपिक पदक जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- एक सच्ची और खूबसूरत सुबह। नरेंद्र मोदी सर आपका धन्यवाद और मजबूत दिलों वाली हमारी आर्मी। जय हिंद। 

A Truly beautiful good morning . THANKS @narendramodi Sir🙏🏻 And brave hearts of our Indian Army. JAI HIND. 🇮🇳
Proud Indian💪🏻— Sakshi Malik (@SakshiMalik) February 26, 2019

भारत के दिग्गज पुरुष पहलवान व ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने लिखा कि हम शांति को पसंद करते हैं तो आंतक का मुंहतोड़ जबाब देने का दम भी रखते हैं। जय हिंद, जय भारत। 
जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं,
जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं।
हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं है।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि शानदार, भारतीय एयर फोर्स को सलाम।
 

Salute to the Indian Air Force. Shaandaar #IndiaStrikesBack — Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 26, 2019

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि- जय हिंद, लेकिन अगली बार किसी उरी या पुलवामा का इंतजार नहीं। जो करना है, कर दो। आतंक को खत्म करो। 
Jai Hind 🇮🇳

But next time, let’s not wait for Pulwama or Uri to do what’s needed to be done. Strike Out Terrorism.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 26, 2019

U.S.A. के राष्ट्रपति @trump ने पहले ही दुनिया को बता दिया था की हिंदुस्तान बड़ा करेगा @narendramodi जयहो #IndianArmyOurPride #AirSurgicalStrikes #जयहिन्द— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 26, 2019

chat bot
आपका साथी