India vs West Indies: सिर्फ 1 विकेट लेते ही इशांत शर्मा तोड़ देंगे कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड

इशांत किंग्सटन में होने वाले टेस्ट मैच में पूर्व दिग्गज कपिल देव के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इशांत के पास एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 11:35 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 11:35 AM (IST)
India vs West Indies: सिर्फ 1 विकेट लेते ही इशांत शर्मा तोड़ देंगे कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड
India vs West Indies: सिर्फ 1 विकेट लेते ही इशांत शर्मा तोड़ देंगे कपिल देव का ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नया कीर्तिमान स्थापित करने का मौका है। इशांत किंग्सटन में होने वाले टेस्ट मैच में पूर्व दिग्गज कपिल देव के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। इशांत के पास एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने का मौका है।

भारत ने एंटीगा टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के दम पर 318 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत में इशांत शर्मा की अहम भूमिका रही। पहली पारी में उन्होंने 17 ओवर में महज 43 रन देकर पांच अहम विकेट निकाले थे।

कपिल को पीछे छोड़ सकते हैं इशांत

इशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। एशिया के बाहर 45 टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत के नाम 155 विकेट हैं और वह कपिल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। एक विकेट लेते ही वह उनसे आगे निकल जाएंगे।

सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम

एशिया के बाहर किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले सबसे आगे हैं। कुंबले ने कुल 200 विकेट हासिल किए हैं। कपिल और इशांत के बाद जहीर खान तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने 147 विकेट चटकाए थे।

 

इशांत का टेस्ट में प्रदर्शन

दिल्ली के इस अनुभवी गेंदबाज ने भारत के लिए 91 टेस्ट मैचों में 275 विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इशांत के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 59 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने कुल 56 जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 विकेट चटकाए हैं।
 

chat bot
आपका साथी