IND vs WI: कोहली का एक और 'विराट' शतक, ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की अच्छी खासी क्लास लगाई और मैदान के हर कोने में शॉट खेले।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 10:09 AM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 09:33 AM (IST)
IND vs WI: कोहली का एक और 'विराट' शतक, ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
IND vs WI: कोहली का एक और 'विराट' शतक, ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 24वां शतक पूरा किया। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की अच्छी खासी क्लास लगाई और मैदान के हर कोने में शॉट खेले।

विराट ने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए। वैसे विराट अब तक अपने करियर में 71 टेस्ट में करीब 54 की औसत से 6150 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 24 शतक और 19 अर्धशतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं।

टेस्ट करियर में 24वां लगाने के साथ ही विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वालों की लिस्ट में वीरेंदर सहवाग से आगे निकल गए हैं, सहवाग ने टेस्ट करियर में 23 शतक लगाए थे। वहीं इस शतक की बदौलत वह मौजूदा क्रिकेट में अपने प्रतिद्वंदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के 23 शतकों से भी आगे निकल गए हैं। इसके अलावा विराट ने वेस्टइंडीज के ग्रेट विवियन रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के ग्रैग चेपल और पाकिस्तान मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है।

All Hail the King 👑 @imVkohli
24th Test ton ✅
17th as captain 😎
4th century this year 🙌
2nd fastest to 24 Test ton 👌
(More coming, we aren’t done yet) #TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/IgCw1K5JEk

— BCCI (@BCCI) October 5, 2018

भारत में 3000 रन पूरे

विराट ने इस पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट ने भारत में अपने टेस्ट क्रिकेट के 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। भारत में विराट की 33 टेस्ट मैचों में औसत 65 से ज्यादा की है। अपने घरेलू जमीन पर विराट ने 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। विराट के नाम अपने देश में 5 दोहरे शतक भी है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 243 रन है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

भारत में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है, उन्होंने 53वीं पारी में ये आंकड़ा पार किया, चेतेश्वर पुजारा भी इतनी ही पारियों में ये कारनामा कर चुके हैं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है, जिन्होंने 55 पारियों में भारत में 3000 रन पूरे किए थे। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी