IND vs WI: ये कारनामा करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के केवल दूसरे गेंदबाज बने कुलदीप

कुलदीप से पहले ये कारनामा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ही किया था।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 02:19 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 10:55 AM (IST)
IND vs WI: ये कारनामा करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के केवल दूसरे गेंदबाज बने कुलदीप
IND vs WI: ये कारनामा करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के केवल दूसरे गेंदबाज बने कुलदीप

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 181 रन पर सिमट गई तो फैंस को लगा कि शायद वह दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर खेल दिखाते हुए संघर्ष करेगी लेकिन इस टीम के बल्लेबाजों ने भी ठान रखा था कि वह आसानी से अपने हथियार डाल देंगे।

टेस्ट की दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उनके टेस्ट करियर में यह पहला मौका है जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हों। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव का इससे पहले टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 4 विकेट था। अब कुलदीप भारतीय क्रिकेट इतिहास के केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में फाइव विकेट हॉल यानी एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों। 

कुलदीप का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है तो टी-20 क्रिकेट में उनकी सबसे अच्छे गेंदबाजी आंकड़ें 24 रन देकर 5 विकेट है और अब वह इस मैच में भी अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। 

कुलदीप से पहले ये कारनामा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ही किया था। भुवनेश्वर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 82 रन देकर 6 विकेट है तो वनडे में उन्होंने एक मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके हुए हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी आंकड़ा 24 रन देकर 5 विकेट है।

वैसे कुलदीप भले ही भारत के केवल दूसरे गेंदबाज हो लेकिन उनसे पहले दुनिया के 6 गेंदबाज ऐसा कारनामा कर चुके हैं। कुलदीप से पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी, श्रीलंका के अजंता मेंडिंस, पाकिस्तान के उमर गुल, श्रीलंका के लासित मलिंगा, साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर और भुवनेश्वर बना चुके हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी