7 महीने में चौथी बार 'सुपर ओवर' में न्यूजीलैंड को मिली निराशा, लगातार तीसरी हार

Super Over match पिछले सात महीने में न्यूजीलैंड की टीम 4 बार सुपर ओवर खेल चुकी है और हर बार ही उसे निराशा मिली है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:13 PM (IST)
7 महीने में चौथी बार 'सुपर ओवर' में न्यूजीलैंड को मिली निराशा, लगातार तीसरी हार
7 महीने में चौथी बार 'सुपर ओवर' में न्यूजीलैंड को मिली निराशा, लगातार तीसरी हार

नई दिल्ली, जेएनएन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सुपर ओवर बेहद ही निराशाजनक रहा है। पिछले सात महीने में न्यूजीलैंड की टीम 4 बार सुपर ओवर खेल चुकी है और हर बार ही उसे निराशा मिली है। भारत के खिलाफ इस सीरीज में लगातार दो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को हराया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सुपर ओवर दिल दुखाने वाला रहा है। इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया आईसीसी विश्व कप फाइनल सुपर ओवर में पहुंचा था। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर कराया गया था और रोमांचक फाइनल का सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद ज्यादा चौके लगाने के आधार पर विश्व कप विजेता का फैसला किया गया। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर चैंपियन बनने से चूक गई।

न्यूजीलैंड ने खेला 7 महीने में चौथा सुपर ओवर

वनडे विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला था। इसके बाद नवंबर में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था। यहां खेली गई टी20 सीरीज का 5वां मुकाबला सुपर ओवर में गया था। यहां भी बाजी इंग्लैंड ने मारी और मेजबान को हार मिली।

भारत के खिलाफ लगातार दो मैच सुपर ओवर में पहुंचा और दोनों में टीम को हार मिली। पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 179 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड ने भी इतना ही रन बनाया। इसके बाद सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच जीता। सीरीज के चौथे मैच में भारत ने 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार फिर से स्कोर टाई किया। इसके बाद सुपर ओवर में भारत ने मैच को अपने नाम किया।

chat bot
आपका साथी