Ind vs NZ: केएल राहुल बड़े टी20 रिकॉर्ड के करीब, कोहली और रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा

टी20 क्रिकेट में राहुल एक और अर्धशतक बनाते ही वो कमाल कर दिखाएंगे जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 08:59 AM (IST)
Ind vs NZ: केएल राहुल बड़े टी20 रिकॉर्ड के करीब, कोहली और रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा
Ind vs NZ: केएल राहुल बड़े टी20 रिकॉर्ड के करीब, कोहली और रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल इस सीरीज में लगातार दो अर्धशतक बना चुके हैं। तीसरे मुकाबले में भी उनसे एक शानदार पारी की उम्मीद होगी। टी20 क्रिकेट में राहुल एक और अर्धशतक बनाते ही वो कमाल कर दिखाएंगे जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर सबकी नजर रहेगी। राहुल ने अब तक सीरीज में दो लगातार अर्धशतक बनाया है और इसी के साथ वह टी20 में लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तीसरे मुकाबले में एक और अर्धशतक बनाते ही वो भारत की तरफ से लगातार चार टी20 अर्धशतक बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज बन जाएंगे।

राहुल तोड़ देंगे रोहित-विराट का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट की लगातार तीन पारियों में अर्धशतक बनाने का कमाल राहुल से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा कर चुके हैं। विराट ने तीन बार लगातार तीन टी20 अर्धशतक बनाया है जबकि रोहित ने एक मर्तबा ऐसा किया है। राहुल अब कप्तान और उप कप्तान के साथ ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। चौथा अर्धशतक बनाते ही वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

लगातार चार टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक

टी20 इंटरनेशनल में लगातार चार अर्धशतकीय पारी खेलने का कमाल अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज कर पाए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम और वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने चार लगातार टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक बनाया है। राहुल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खास लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा।

chat bot
आपका साथी