Ind vs Aus: मुंबई वनडे से पहले परेशानी में विराट कोहली, करना होगा मुश्किल फैसला

कप्तान विराट कोहली के लिए मुश्किल यह है कि केएल राहुल और शिखर धवन दोनो ंही ओपनर फॉर्म में हैं ऐसे में रोहित के साथ मुंबई में ओपनिंग कौन करेगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 02:31 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 02:31 PM (IST)
Ind vs Aus: मुंबई वनडे से पहले परेशानी में विराट कोहली, करना होगा मुश्किल फैसला
Ind vs Aus: मुंबई वनडे से पहले परेशानी में विराट कोहली, करना होगा मुश्किल फैसला

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम को साल के पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम से भिड़ना है। तीन मैचों की सीरीज का आगाज मुंबई में मंगलवार से होना है। भारतीय टीम के सीरीज की शुरुआत से पहले एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। कप्तान विराट कोहली के लिए मुश्किल यह है कि केएल राहुल और शिखर धवन दोनों ही ओपनर फॉर्म में हैं ऐसे में रोहित के साथ मुंबई में ओपनिंग कौन करेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। रोहित शर्मा का यह होमग्राउंड है और वह श्रीलंका टी20 सीरीज में आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैँ। रोहित टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे यह तो तय है लेकिन उनके साथ जोड़ीदार कौन होगा इस पर कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री को माथापच्ची करना पड़ेगा।

रोहित और शिखर धवन की जोड़ी के पास अनुभव

शिखर धवन और रोहित शर्मा के पास भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने का लंबा अनुभव है। दोनों ने साल 2013 में पहली बार ओपनिंग की थी तब से अब तक ये दोनों लिमिटेड ओवर में भारतीय पारी की शुरुआत करते आए हैं। 105 वनडे पारी की शुरुआत कर चुकी इस जोड़ी के नाम 4708 रन बनाए हैं जिसमें 210 रन की साझेदारी सर्वश्रेष्ठ रही है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहित और धवन की जोड़ी को मैदान पर उतारना चाहेंगे।

केएल राहुल का हालिया फॉर्म शानदार

धवन के चोटिल होने पर वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली थी। भारतीय टीम के लिए आखिरी दोनों वनडे में रोहित के साथ राहुल ने शतकीय शुरुआत दिलाई थी। दूसरे वनडे में 227 जबकि तीसरे वनडे में रोहित और राहुल ने ओपनिंग में 122 रन जोड़े थे।

भारतीय की संभावित टी20 टीम  

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी

chat bot
आपका साथी