Ind vs Aus: रिषभ पंत को टिम पेन के बाद बेबी सिटिंग के लिए मिला एक और न्योता

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने रिषभ पंत को एक ट्वीट किया है- दोस्त सुना है कि तुम बहुत अच्छे बेबी सीटर हो। मुझे तुम्हारी ज़रूरत है, तुम्हारे आने से मेरी बीवी काफी खुश होगी।

By Digpal SinghEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 01:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 04:43 PM (IST)
Ind vs Aus: रिषभ पंत को टिम पेन के बाद बेबी सिटिंग के लिए मिला एक और न्योता
Ind vs Aus: रिषभ पंत को टिम पेन के बाद बेबी सिटिंग के लिए मिला एक और न्योता

नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिषभ पंत को रोहित शर्मा ने बेबी सिटिंग के लिए बुलाया है। रोहित शर्मा ने मज़ाकिया ट्वीट कर लिखा है कि 'दोस्त सुना है कि तुम बहुत अच्छे बेबी सीटर हो। मुझे तुम्हारी ज़रूरत है, तुम्हारे आने से मेरी बीवी काफी खुश होगी।'

ज्ञात हो कि टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। रोहित शर्मा इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शामिल नहीं हो पाए थे।

दरअसल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने रिषभ पंत पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि भारत की वनडे टीम में महेंद्र सिंह धौनी की वापसी हो गई है तो क्या अब तुम मेरे बच्चों की जिम्मेदारी ले सकते हो। इसके बाद रिषभ पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आयी थी, जिसमें वो टिम पेन के बच्चों को गोद में खिलाते हए दिखाई दे रहे थे।

ये तस्वीर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर जारी की थी। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा था रिषभ पंत 'बेस्ट बेबीसीटर'।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में रिषभ पंत ने शानदार बल्लेबाज़ी के बदौलत 350 रन बनाए और 20 कैच पकडे थे। पंत ने चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 58.33 की औसत से 350 रन बनाए और नाबाद 159 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

रिषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर हैं जिसने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर मेज़बान टीम के खिलाफ शतक लगाया। पंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।

chat bot
आपका साथी