Ind vs Aus: धौनी ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब, भारत ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Ind vs Aus: भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच को छह विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:34 AM (IST)
Ind vs Aus: धौनी ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब, भारत ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
Ind vs Aus: धौनी ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब, भारत ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी और कप्तान विराट कोहली ने। धौनी ने इस बेहतरी पारी से अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया।  इस जीत के साथ ही भारत ने एडिलेड के मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया। 

धौनी ने लगाया विनिंग शॉट

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह गेंदों में सात रन की दरकार थी। धौनी 48 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर धौनी ने छक्का लगाकर न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि भारत की जीत भी तय कर दी। अगली ही गेंद पर धौनी ने एक रन लिया और भारत को एडिलेड में छह विकेट से जीत दिला दी।

धौनी ने 54 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। माही ने पिछले मैच में भी अर्धशतक लगाया था, इसके बावजूद भी उनकी धीमी पारी को लेकर उनकी आलोचना हो रही थी। दूसरे वनडे में धौनी अंत तक टिके रहे और विनिंग शॉट भी लगाया। धौनी ने पहले कोहली के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर नाबाद 57 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

#2009vs2019@msdhoni still smashing sixes and finishing chases! 🙌 pic.twitter.com/fv0wvz3rnS

— ICC (@ICC) January 15, 2019

कोहली ने भी दिखाया दम

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 39वां शतक जड़ा। रनों का पीछा करते हुए कोहली का ये 24वां शतक रहा। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का ये पांचवां सैंकड़ा रहा। कोहली को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। विराट कोहली ने अपना 39वां वनडे शतक जड़ने के लिए 108 गेंदों का सामना किया। इस पारी में कोहली के बल्ले से पांच चौके और दो शानदार छक्के भी निकले। हालांकि कोहली 112 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हो गए।

ODI century number 39 for @imVkohli earns him the Player of the Match award in Adelaide! 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/oDlTLyv4gv— ICC (@ICC) January 15, 2019

भारत ने बनाया ये रिकॉर्ड

299 रन के लक्ष्य का पीछा करते ही भारत ने एडिलेड के मैदान पर रनों का पीछा करते हुए दूसरे सबसे बड़े स्कोर को चेज़ करने का रिकॉर्ड भी बना दिया। एडिलेड में चेज़ करते हुए सबसे बडे स्कोर को श्रीलंका ने हासिल किया था। श्रीलंका ने 1999 में 303 रनों का सफल चेज़ कर दिखाया था।

GAME OVER! India win the second ODI by six wickets to level the series at 1-1 https://t.co/ib7989yVKX #AUSvIND pic.twitter.com/fHOx90bR5u — Telegraph Sport (@telegraph_sport) January 15, 2019

एडिलेड में सबसे बड़े लक्ष्यों का सफल पीछा 

303 रन- श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, 1999

299 रन- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019

297 रन- न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड, 1983

272 रन- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012

270 रन- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी