Ind vs Aus: मेलबर्न में धौनी ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, देखती रह गई पूरी दुनिया

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 03:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 10:52 AM (IST)
Ind vs Aus: मेलबर्न में धौनी ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, देखती रह गई पूरी दुनिया
Ind vs Aus: मेलबर्न में धौनी ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, देखती रह गई पूरी दुनिया

मेलबर्न, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया। मेलबर्न में तीसरे वनडे मैच में धौनी ने 34 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में अपने 1000 वनडे रन पूरे किए। ये धौनी का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी वनडे मैच भी हो सकता है। क्योंकि 2019 विश्व कप के बाद उनके संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं, तो ऐसे में अगर धौनी इस मौके को नहीं भुनाते को जीवनभर उन्हें इस बात का मलाल रहता। इस पारी में धौनी ने मौजूदा सीरीज़ का अपना तीसरा अर्धशतक भी लगाया। धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में अर्धशतकों की हैट्रिक भी लगा दी। 

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

धौनी से पहले तीन भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1000 वनडे रन पूरे कर चुके हैं। इनमे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। अब धौनी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मैच से पहले धौनी को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 34 रन की दरकार थी और उन्होंने 29वें ओवर में पीटर सिडल की गेंद पर चौका लगाकर इस स्कोर को पार कर लिया।

धौनी ने तीन मैच में लगाए तीन अर्धशतक

धौनी ने मेलबर्न के मैदान पर 74 गेंदों का सामना करते हुए 70वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीरीज़ में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। धौनी इससे पहले भी लगातार तीन या उससे ज़्यादा मैचों में चार बार अर्धशतक लगा चुके हैं। ये पांचवां मौका है जब ऐसा किया। उन्होंने अंतिम बार लगातार तीन या उससे ज़्यादा मैचों में अर्धशतक जनवरी 2014 में लगाए थे।

FIFTY!@msdhoni in 2019
Matches: 3 ✔️
50s: 3✔️
Average: 150 plus✔️#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/uyJQAvmKe7

— BCCI (@BCCI) January 18, 2019

इससे पहले उन्होंने सिडनी में खेले गए पहले मैच में धीमी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था। उस धीमे अर्धशतक की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी, हालांकि वो पारी स्थिति की डिमांड थी। दूसरे मैच में उन्होंने एक बार फिर से 54 गेंदों में 55 रन की पारी खेलते हुए न सिर्फ मैच फिनिश किया बल्कि भारत को जीत भी दिलाई। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी