केएल राहुल ने 5 छक्के लगाकर सहवाग की बराबरी की तो वहीं राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ा

Ind vs Aus केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी में कुल 5 छक्के लगाए और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली तो वहीं उन्होंने 76 रन की पारी खेलकर राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 06:26 PM (IST)
केएल राहुल ने 5 छक्के लगाकर सहवाग की बराबरी की तो वहीं राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ा
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Aus 2nd ODI: टीम डंडिया को दूसरे वनडे में कंगारू टीम ने 51 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। इस मैच में कंगारू बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश भी शानदार रही। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन बनाए तो टीम इंडिया ने भी 50 ओवर में 9 विकेट पर 338 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार पारी खेली। 

केएल ने की सहवाग की बराबरी-

विराट कोहली ने जहां 87 गेंदों पर 89 रन बनाए तो वहीं केेएल राहुल ने 66 गेंदों पर 76 रन बनाए। केएल राहुल ने अपनी पारी में 5 छक्के व 4 चौके लगाए। अपनी इस पारी के दम पर केेएल राहुल ने कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है जिन्होंने 2016 में 7 छक्के लगाए थे तो वहीं रोहित ही इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 2019 में एक पारी में 6 छक्के लगाए थे, लेकिन अब केएल राहुल ने एक पारी में 5 छक्के लगाकर वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है और उनके साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। सहवाग ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया में वनडे की एक पारी में 5 छक्के लगाए थे। 

वनडे की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज- 

7 - रोहित शर्मा (2016)

6 - रोहित शर्मा (2019)

5 - वीरेंद्र सहवाग (2004)

5 - केेएल राहुल (2020)

केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा-

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। द्रविड़ ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरफ से 2004 में 74 रन की पारी खेली थी और अब केएल ने 76 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस मामले में पहले नंबर पर एम एस धौनी हैं जिन्होंने 2008 में नाबाद 88 रन जबकि दूसरे नंबर पर ही एम एस ही हैं जिन्होंने 2019 में नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। 

ऑस्ट्रेलिया में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी-

88* - MS Dhoni (2008)

87* - MS Dhoni (2019)

76 - केएल राहुल (2020)

74 - राहुल द्रविड़ (2004)

कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी है। इस तरह से मेजबान टीम ने पिछले दौरे पर मिली हार का बदला टीम इंडिया से ले लिया है। 

chat bot
आपका साथी