Ind vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट पर जसप्रीत बुमराह ने अकेले झटके थे 9 विकेट, टीम ने रचा था इतिहास

Boxing day test पिछले दौरे पर जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे मैच खेला गया था तो इतिहास रचा गया था। भारतीय टीम ने पहली बार यहां कोई मैच जीता था और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाया था।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 11:08 PM (IST)
Ind vs Aus: बॉक्सिंग डे टेस्ट पर जसप्रीत बुमराह ने अकेले झटके थे 9 विकेट, टीम ने रचा था इतिहास
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तान विराट कोहली के साथ -फाइल फोटो

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शानदार प्रदर्शन के दम पर इतिहास बदला था। टीम इंडिया मेलबर्न में शनिवार को चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान के सामने होगी। मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है क्योंकि पहला मैच वह हारकर सीरीज में पिछड़ रही है। 2018 में भारतीय टीम ने पहली बार बॉक्सिंग डे पर जीत दर्ज की थी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच के हीरो बने थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेलने की परंपरा काफी पुरानी है। साल 1985 में पहली बार दोनों टीमों का सामना हुआ था। इसके बाद से भारतीय टीम ने अब तक कुल 8 मैच बॉक्सिंग डे पर खेले हैं। सात बार जीत हासिल करने का इरादा लेकर उतरी टीम इंडिया को हर बार निराशा मिली। 2 बार मैच ड्रॉ हुआ तो बाकी पांच में उसे मेजबान के खिलाफ हार मिली।

2018 में भारत ने जीता पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट

पिछले दौरे पर जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे मैच खेला गया था तो इतिहास रचा गया था। भारतीय टीम ने पहली बार यहां कोई मैच जीता था और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाया था। पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शतक और कप्तान विराट कोहली के 82 रन की पारी के दम पर 443 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे और कंगारू टीम महज 151 रन पर ही पहली पारी में सिमट गई थी। 292 रन की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर पारी घोषित किया था। दूसरी पारी पारी में 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 261 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 137 रन से मैच जीता।

जसप्रीत बुमराह बने थे मैन ऑफ द मैच

पहली पारी में बुमराह ने 15.5 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किया था। दूसरी पारी में उन्होंने 19 ओवर में 53 रन देकर हुए तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मैच में कुल 9 विकेट चटकाने वाले बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

chat bot
आपका साथी