ICC Womnes T20 WC 2020: मेगन स्कट और जेस जोनासेन की तूफान में उड़ी भारतीय टीम, बुरी तरह से फेल हुए बल्लेबाज

ICC Womnes T20 WC 2020 final IndvsAus भारतीय टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 04:01 PM (IST)
ICC Womnes T20 WC 2020: मेगन स्कट और जेस जोनासेन की तूफान में उड़ी भारतीय टीम, बुरी तरह से फेल हुए बल्लेबाज
ICC Womnes T20 WC 2020: मेगन स्कट और जेस जोनासेन की तूफान में उड़ी भारतीय टीम, बुरी तरह से फेल हुए बल्लेबाज

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Womnes T20 WC 2020 final IndvsAus: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के आगे बुरी तरह से बिखर गई। इसमें कोई शक नहीं कि रिकॉर्ड दर्शकों के सामने हुए फाइनल मैच में बड़े स्कोर और ऑस्ट्रेलिया की तूफानी गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम पूरी तरह से बेबस दिखी। शेफाली से उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके अलावा टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का खराब फॉर्म फिर से जारी रहा। हालांकि एक-दो बल्लेबाज ने कोशिश जरूर की, लेकिन इससे जीत नहीं मिल पाई। 

भारतीय बल्लेबाजों के लिए फाइनल मैच में सबसे ज्यादा घातक मेगन स्कट ही हुईं जिन्होंने कहा था कि उन्हें टीम इंडिया के सामने गेंदबाजी करने से डर लगता है और उन्हीं ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। मेगन स्कट ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं जेस जोनासेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा सोफी, डेलिसा और निकोला को एक-एक विकेट मिले। 

मेगन स्टक ने शेफाली वर्मा, रिचा घोष, शिखा पांडेय और पूनम यादव को आउट किया जबकि जेस ने जेमिमाह रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर व राधा यादव को आउट किया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिप्ती शर्मा ने बनाए और 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 रन, स्मृति मंधाना ने 11 रन, तानिया भाटिया ने 2 रन, जेमिमाह रोड्रिग्स शून्य रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 4 रन, वेदा कृष्णमूर्ति ने 19 रन, रिचा घोष ने 18 रन, शिखा पांडे ने 1 रन, राधा यादव ने 1 रन, पूनम यादव ने 1 रन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 रन की पारी खेली।

तान्या भाटिया ने दो रन बनाए, लेकिन वो रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं। इस मैच में भारत की तरफ से 12 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की। भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हार मिली। 

chat bot
आपका साथी