विराट कोहली के लिए ‘खतरा’ बन रहा है ये खिलाड़ी, नहीं छोड़ रहा पीछा

विराट कोहली के रिकॉर्ड को एक के बाद एक कर हाशिम अमला तोड़ते ही जा रहे हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 12:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 05:44 PM (IST)
विराट कोहली के लिए ‘खतरा’ बन रहा है ये खिलाड़ी, नहीं छोड़ रहा पीछा
विराट कोहली के लिए ‘खतरा’ बन रहा है ये खिलाड़ी, नहीं छोड़ रहा पीछा

नई दिल्ली, प्रदीप सहगल। द. अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अमला ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर एर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। द. अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने कोहली को पछाड़ते हुए सबसे कम वनडे पारियों में 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है।

लगातार कोहली को पीछे छोड़ रहे हैं अमला

लॉर्ड्स के मैदान पर अमला ने 55 रन की पारी खेली और इस मैच में अपनी पारी का 23वां रन बनाते ही अमला ने वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए। अमला ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 150 पारियां खेलकर बनाया, जबकि विराट कोहली ने 7000 रन का ये आंकड़ा 161 पारियों में हासिल किया था। इससे पहले भी अमला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे तेज़ 6000 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं।

कोहली और कुंबले में पड़ी दरार!, जानिए टीम इंडिया में क्या है फूट की बड़ी वजह

विरोधी टीमों पर लगातार हमला कर रहे हैं अमला

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 2000, 3000, 4000, 5000 और 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी हाशिम अमला के नाम ही दर्ज़ है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी