Harbhajan Singh Birthday: हरभजन सिंह हैं बेमिसाल, IPL में उनके नाम पर दर्ज है एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड

टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह 41 साल के हो गए। भारत के शानदार प्रदर्शन करने वाले हरभजन सिंह आइपीएल में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं और इसके अलावा कई अन्य रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 03:56 PM (IST)
Harbhajan Singh Birthday: हरभजन सिंह हैं बेमिसाल, IPL में उनके नाम पर दर्ज है एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड
भज्जी आइपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह 41 साल के हो गए। भज्जी ने इंटरनेशनल स्तर पर टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहीं उन्होंने आइपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है। भज्जी का आइपीएल करियर अच्छा रहा है और उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 150 विकेट अपने नाम किए हैं। यही नहीं इस लीग में अब तक कई टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले हरभजन सिंह के नाम पर कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

आइपीएल में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भज्जी के नाम

हरभजन सिंह ने आइपीएल में अब तक कुल 3416 गेंदें फेंकी है और वो इस लीग में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने के मामले में दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं जिन्होंने अब तक कुल 3344 गेंदें फेंकी है। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाज-

3416 - हरभजन सिंह

3344 - आर अश्विन

3250 - पीयूष चावला

3245 - अमित मिश्रा

2881 - सुनील नरेन

IPL में सबसे ज्यादा कॉट एंड बोल्ड आउट करने का रिकॉर्ड

आइपीएल में अब तक कॉट एंड बोल्ड आउट करने के मामले में पहले नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 10 बार ये कमाल किया है जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 9 पार ऐसा कमाल इस लीग में किया है। 

IPL में सबसे ज्यादा कॉट एंड बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज-

10- हरभजन सिंह

09- ड्वेन ब्रावो

07- सुनील नरेन

06- किरोन पोलार्ड

पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल हरभजन सिंह ने किया है। उन्होंने इस लीग में पहले ओवर में गेंदबाजी करके कुल 36 विकेट चटकाए हैं जो एक रिकॉर्ड है। हालांकि भज्जी से ठीक पहले पीयूष चावला हैं जिन्होंने इस लीग में पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट लिए हैं। 

आइपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 6 गेंदबाज-

36- हरभजन सिंह

35- पीयूष चावला

34- आर अश्विन

34- ड्वेन ब्रावो

31- अमित मिश्रा

31- लसिथ मलिंगा

chat bot
आपका साथी