पांचवीं बार लॉर्ड्स बनेगा विश्व कप फाइनल मैच का गवाह, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

world cup 2019 final match क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर पांचवीं बार वनडे विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 04:20 PM (IST)
पांचवीं बार लॉर्ड्स बनेगा विश्व कप फाइनल मैच का गवाह, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन
पांचवीं बार लॉर्ड्स बनेगा विश्व कप फाइनल मैच का गवाह, दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन

 नई दिल्ली, जेएनएन। ICC cricket world cup 2019 England vs New Zealand final match: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर 12वें वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मेजबान इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। विश्व कप इतिहास में ये पहला मौका है जब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर ये पांचवां मौका है जब वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। 

कहां-कहां खेला गया है विश्व कप का फाइनल मैच

12वां विश्व कप अपनी समाप्ती की तरफ है और इस बार फाइनल मैच लॉर्ड्स पर होगा। 1975 में जब विश्व कप की शुरुआत हुई थी तब पहले सीजन में फाइनल मैच इसी मैदान पर खेला गया था। उसके बाद ये लेकर अब तक पांचवीं बार ये मैदान फाइनल मैच का गवाह बनेगा। लॉर्ड्स के अलावा विश्व कप फाइनल मैच कोलकाता, मेलबर्न, लाहौर, लॉर्ड्स, जोहानसबर्ग, ब्रिजटाउन, मुंबई व मेलबर्न में खेले जा चुके हैं। आइए एक नजर जालते हैं कि विश्व कप फाइनल कहां-कहां खेला गया था। 

-1975 - Lord's

-1979 - Lord's

-1983 - Lord's

-1987 - Kolkata

-1992 - Melbourne

-1996 - Lahore

-1999 - Lord's

-2003 - Johannesburg

-2007 - Bridgetown

-2011 - Mumbai

-2015 - Melbourne

-2019 - Lord's*

किस-किस के बीच अब तक फाइनल में हुई भिड़ंत

वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले सीजन में फाइनल मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था और इंडीज की टीम ने खिताब जीता था। वहीं दूसरी बार इंग्लैंड की टीम का सामना फाइनल में इंडीज के साथ हुआ था और ये टीम विश्व कप खिताब जीतने से चूक गई थी। तीसरे विश्व कप में टीम इंडिया ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। वहीं पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया फाइनल तक पहुंचे थे जहां कंगारू टीम की जीत हुई थी। 

Worldcup Finals

-1975 - AUS vs WI

-1979 - ENG vs WI

-1983 - IND vs WI

-1987 - AUS vs ENG

-1992 - PAK vs ENG

-1996 - AUS vs SL

-1999 - AUS vs PAK

-2003 - AUS vs IND

-2007 - AUS vs SL

-2011 - SL vs IND

-2015 - NZ vs AUS

-2019 - NZ vs ENG*

chat bot
आपका साथी