फॉफ डु प्लेसिस व शेन वॉटसन की CSK के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, MS Dhoni की बच गई लाज

CSK vs KXIP IPL 2020 चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी कर डाली और दिखा दिया कि सीएसके कम नहीं है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 11:45 PM (IST)
फॉफ डु प्लेसिस व शेन वॉटसन की CSK के लिए सबसे बड़ी साझेदारी, MS Dhoni की बच गई लाज
IPL 2020 CSK vs KXIP Shane Watson and Faf du Plessis (Photo- PTI)

नई दिल्ली, जेएनएन। Chennai Super Kings vs Kings Eleven Punjab IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को जब आइपीएल 2020 के 18वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य दिया था तो ऐसा लगा कि पता नहीं क्या होगा। दरअसल जिस तरह से सीएसके को लगातार तीन मैचों में हार मिली थी उसके बाद तो ये लक्ष्य उनके लिए मुश्किल ही लग रहा था, लेकिन इस मैच में ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। पंजाब के खिलाफ जीत के लिए एम एस धौनी ने शेन वॉटसन के साथ ओपनिंग के लिए अपने सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस को भेजा। 

शेन और फॉफ ने पारी की शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और इसकी रफ्तार जीत तक धीमी नहीं होने दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पूरे मैच के दौरान विरोधी टीम के गेंदबाजों को अपने उपर हावी नहीं होने दिया और बिना कोई विकेट खोए जीत के लिए मिले 179 रन के टारगेट को 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

सीएसके को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी और उसके बाद लगातार तीन मैचों में हार के बाद कई सवाल टीम के प्रदर्शन पर खड़े होने लगे थे, लेकिन पांचवें मैच की धमाकेदार जीत की वजह से धौनी की लाज बच गई। इस मैच में शानदार बल्लेबाज के लिए शेन वॉटसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इस लीग में 16वीं बार उन्होंने ये खिताब अपने नाम किया। 

सीएसके के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए इस मैच में नाबाद 181 रन की साझेदारी हुई और ये आइपीएल में सीएसके के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। शेन ने 53 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए तो वहीं डुप्लेसिस ने 53 गेंदों पर ही 11 चौके व 1 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। 

दस विकेट से मिली जीत में आइपीएल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

डुप्लेसिस और शेन वॉटसन ने अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिलाई और इस लीग में 10 विकेट से मिली जीत में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई। इस मामले में पहले स्थान पर गौतम गंभीर और क्रिस लिन हैं जिन्होंने 2017 में 184 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को दस विकेट से जीत दिलाई थी। 

-184 G Gambhir - C Lynn KKR v GL Rajkot 2017

-181 S Watson - F du Plessis v KXIP Dubai 2020

-163 S Tendulkar - Dwayne Smith MI v RR Jaipur 2012

-155 A Gilchrist - VVS Laxman Deccan v MI Mumbai DYP 2008

chat bot
आपका साथी