श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय गेंदबाज का प्रदर्शन देखने के लिए सब होंगे बेताब

इस खास भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी सबकी नजर।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jul 2017 05:50 PM (IST)
श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय गेंदबाज का प्रदर्शन देखने के लिए सब होंगे बेताब
श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय गेंदबाज का प्रदर्शन देखने के लिए सब होंगे बेताब

 नई दिल्ली, संजय सावर्ण। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में वैसे तो हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी बेहद खास है जिसका प्रदर्शन देखने के लिए सब बेताब होंगे। 

ये भारतीय खिलाड़ी सचमुच खास है

भारत के पहले चाइनामैन गेंजबाज कुलदीप यादव वैसे तो एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के जलवे दिखाए भी थे लेकिन अब उनकी असली परीक्षा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में है अगर उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिला तो। वैसे एक बात तो है कि जिस तरह से अभ्यास मैच में कुलदीप ने श्रीलंका प्रेसीडेंट इलेवन के बल्लेबाजों की बैंड बजाई थी उससे श्रीलंकाई बल्लेबाज सावधान तो जरूर हो गए होंगे। उस अभ्यास मैच में उन्होंने 6.5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे और उनका इकानॉमी रेट 2.04 का रहा था। अब श्रीलंका दौरे पर उनका आगाज ऐसा रहा और आगे भी उनसे और बेहतर प्रदर्शन की टीम को उम्मीद होगी। 

अश्विन और जडेजा से होगी सीधी टक्कर

कुलदीप यादव को अपनी टीम के दो स्पिनर आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा से सीधी टक्कर मिलेगी। ये टक्कर टीम में जगह बनाने के लिए होगी। अश्विन और जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं लेकिन कुलदीप का हाथ बल्लेबाजी में जरा तंग है और ये वजह उनके खिलाफ जा सकती है। वैसे विराट अगर तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरते हैं तो उस स्थिति में कुलदीप की जगह टीम में बन सकती है लेकिन अगर भारतीय टीम सिर्फ दो स्पिनर के साथ खेलती है तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किन दो स्पिनर को टीम में मौका मिलता है। 

कुलदीप का हालिया प्रदर्शन

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दौरे पर वनडे और टी20 में अपना डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कुलदीप ने भारत की तरफ सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दोनों सीरीज में कुल 9 विकेट लिए थे। उनके इस हालिया प्रदर्शन के बाद इस बात की पूरी उम्मीद है कि उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी