IPL नीलामी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने की सबकी छुट्टी, बिका 24 गुना महंगा

बेस प्राइस के मुकाबले महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के टाइमल मिल्स पहले नंबर पर रहे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 11:31 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 05:06 PM (IST)
IPL नीलामी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने की सबकी छुट्टी, बिका 24 गुना महंगा
IPL नीलामी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने की सबकी छुट्टी, बिका 24 गुना महंगा

नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड के टी 20 मैचों के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने आइपीएल 2017 की नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मिल्स को इस बार भारत में हुई टी 20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम में मौका मिला था। आसानी से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने वाले मिल्स ने तीन टी 20 मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए थे।

आइपीएल 2017 की नीलामी में मिल्स ने अपना बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपए रखा था, लेकिन उनके नाम की इतनी धूम थी कि उनकी बोली कुछ ही देर में करोड़ों में पहुंच गई। मिल्स सबसे महंगे बिकने वाले तेज गेंदबाज रहे।

मिल्स को अपने बेस प्राइस से 24 गुना महंगे दाम में यानी 12 करोड़ रुपए में खरीदा गया। बेस प्राइस के मुकाबले महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में वह दूसरे नंबर पर रहे। इस मामले में पहले नंबर रहे तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन। उन्हें उनके बेस प्राइस से 30 गुना महंगे दामों में खरीदा गया। मिल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। मिल्स इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले और अपने ही देश के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (14.5 करोड़ रुपए) से थोड़ा ही पीछे रहे।

बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले मिल्स ने अब तक केवल 4 टी 20 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। हां, 23 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं। इतने कम मैचों के बावजूद आइपीएल नीलामी के दौरान मिल्स की लोकप्रियता देखने लायक थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मिल्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए सभी टीमों में होड़ सी मची हुई थी। किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई और केकआर तो इस खिलाड़ी को लेने के लिए बोली पर बोली लगाए जा रहे थे, लेकिन बाजी लगी बेंगलुरु के हाथ। क्रिकेट फैंस और मिल्स की टीम को उनसे आइपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी