10 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, 71 साल के बाद एशेज में इंग्लैंड का हुआ इतना बुरा हाल

Ashes 2019 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 71 वर्ष के बाद इंग्लैंड की टीम का इतना बुरा हाल कर दिया और पूरी टीम को 67 रन पर ऑल आउट कर दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 01:36 AM (IST)
10 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, 71 साल के बाद एशेज में इंग्लैंड का हुआ इतना बुरा हाल
10 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, 71 साल के बाद एशेज में इंग्लैंड का हुआ इतना बुरा हाल

 नई दिल्ली, जेएनएन। Ashes 2019 Aus vs Eng: एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड का इतना बुरा हाल होगा ऐसा लगता तो नहीं था। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टीव स्मिथ के बिना बेहाल नजर आई और सिर्फ 179 रन पर ऑल आउट हो गई, लेकिन इसके बाद कंगारू गेंदबाज इस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बैंड बजा देंगे ऐसा शायद ही इस टीम ने सोचा होगा। पर ऐसा हुआ और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी को पूरी तरह से धराशाई कर दिया।

71 साल के बाद इंग्लैंड का एशेज में हुआ बुरा हाल

एशेज 2019 के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 67 रन पर धराशाई हो गई। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। 1948 के बाद ये पहला मौका है जब एशेज में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने इतने कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 71 वर्ष के बाद इंग्लैंड की टीम ने एक शर्मनाक कारनामा दोहरा दिया। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 27.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई। 

10 बल्लेबाज नहीं छू पाए 10 का आंकड़ा

इस मैच में इंग्लैंड के 10 बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो डेनली रहे जिन्होंने 12 रन की पारी खेली। उनके अलावा जो बर्न्स 9 रन, जेसन रॉय 9 रन, जो रूट 0 रन, बेन स्टोक्स 8 रन, जॉनी बेयरस्टो 4 रन, जोस बटलर 5 रन, क्रिस वोक्स 5 रन, जोफ्रा आर्चर 7 रन, माइकल लीच 1 रन और स्टुअर्ट ब्रॉड 4 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर

एशेज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में लीड्स में कंगारू गेंदबाजों को कहर देखने को मिला। इस टीम के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को एक नहीं चलने दी और सारे विकेट तेज गेंदबाज के नाम रहे। विकेट लेने के मामले में सबसे आगे जोस हेजलवुड रहे जिन्होंने 12.5 ओवर में 30 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पैट कमिंस ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं जेम्स पैटिनसन ने 5 ओवर में 9 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। 

2019 में तीसरी बार इंग्लैंड की टीम 100 के अंदर सिमटी

वर्ष 2019 में इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच में तीसरी बार 100 के अंदर सिमट गई। इस वर्ष इंग्लै की टीम इस वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ 77, आयरलैंड के खिलाफ 85 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन पर ऑल आउट हो गई। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में 100 के अंदर आउट होने वाली एक और टीम आयरलैंड है। आयरलैंड इस वर्ष सिर्फ एक बार 100 के अंदर आउट हुए है। 

1907 के बाद इंग्लैंड का लीड्स में सबसे कम स्कोर

1907 में इंग्लैंड की टीम लीड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद अब यानी वर्ष 2019 में ये टीम इससे भी कम स्कोर यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन पर ऑल आउट हो गई। 

chat bot
आपका साथी