खूब रन बरसा रहा है यह खब्बू बल्लेबाज, फिर अपने सिर पर पहनी पर्पल कैप

अगर वॉर्नर एक ऐसी गलती नहीं करते तो बाद के ओवरों में अच्छे रन बनाकर दूसरे बल्लेबाजों पर बढ़त ले सकते थे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 06:36 PM (IST)
खूब रन बरसा रहा है यह खब्बू बल्लेबाज, फिर अपने सिर पर पहनी पर्पल कैप
खूब रन बरसा रहा है यह खब्बू बल्लेबाज, फिर अपने सिर पर पहनी पर्पल कैप

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल को शुरू हुए करीब तीन हफ्ते होने वाले हैं और अब तक पर्पल कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली कैप) की रेस बड़ी मजेदार चल रही है। आइपीएएल में शनिवार को हैदराबाद और पुणे के बीच हुए मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर से यह कैप अपने नाम कर ली। 

इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर 6 मैचों में 239 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर चल रहे थे। पुणे के खिलाफ वॉर्नर ने 40 गेंदों में 43 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। 

इस मैच के बाद वॉर्नर ने 7 मैचों में 282 रन बना लिए हैं। उनके बाद गुजरात के ब्रैंडन मुक्कुलम दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 6 मैचों में 258 रन बनाए हैं। इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज नीतीश राणा का नंबर आता है, उन्होंने 6 मैचों में 255 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं कोलकाता के मनीष पांडे, जिन्होंने 6 मैचों में 245 रन बनाए हैं। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने 6 मैचों में 243 रन बनाए हैं। 

इस तरह से आप देख सकते हैं कि पर्पल कैप की जंग में सभी बल्लेबाजों के बीच कितनी कड़ी टक्कर चल रही है। हालांकि, आपको बता दें कि शनिवार के मैच में वॉर्नर अच्छे स्कोर पर पहुंच गए थे और आमदिनों के मुकाबले काफी संभलकर खेल रहे थे। उन्होंने 40 गेंदों में 43 रन बनाए थे और वह जयदेव उनादकट को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में बोल्ड हो गए थे। अगर वह ऐसी गलती नहीं करते तो बाद के ओवरों में अच्छे रन बनाकर दूसरे बल्लेबाजों पर बढ़त ले सकते थे। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी