करने चले थे मदद लेकिन खुद बाल-बाल बचे दिग्गज गेंदबाज स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन क्रिकेट की पिच पर अपनी रफ्तार से विरोधी गेंदबाजों के पसीने निकाल देते हैं लेकिन कल कुछ ऐसा हुआ जिसने स्टेन के छक्के छुड़ा दिए। अगर वो सही समय पर भागने का कदम नहीं उठाते तो अपनी जान से भी हाथ गंवा सकते

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 07:29 AM (IST)
करने चले थे मदद लेकिन खुद बाल-बाल बचे दिग्गज गेंदबाज स्टेन

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन क्रिकेट की पिच पर अपनी रफ्तार से विरोधी गेंदबाजों के पसीने निकाल देते हैं लेकिन कल कुछ ऐसा हुआ जिसने स्टेन के छक्के छुड़ा दिए। अगर वो सही समय पर भागने का कदम नहीं उठाते तो अपनी जान से भी हाथ गंवा सकते थे।

दरअसल, स्टेन अपने कुछ साथियों के साथ दक्षिण अफ्रीका के क्रूजर नेश्नल पार्क के बीच से होकर निकल रहे थे। इसी बीच एक सुनसान सड़क पर उन्होंने देखा कि एक सांप सड़क पर था। स्टेन व उनके साथियों ने सोचा कि ये एक घर में पाया जाने वाला भूरा सांप है जो कि घातक नहीं होता और दक्षिण अफ्रीका के घरों में आमतौर पर दिख जाता है। स्टेन को लगा कि शायद कोई गाड़ी इसके ऊपर से निकल गई है और इसकी जान बची रहे इसलिए इसको सड़क से बाहर कर देना चाहिए। जब वो अपने साथियों के साथ इसके करीब पहुंचे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि साथ में मौजूद लोगों ने कहा कि ये घर में पाया जाने वाला सांप नहीं बल्कि 'ब्लैक माम्बा' है जो कि दक्षिण अफ्रीका के सबसे घातक सांपों में से एक है। वैसे, अभी एक खुलासा होना और बाकी था, जब इस सांप की असल पहचान की पुष्टि हुई तो सब दंग रह गए। दरअसल, ये ब्लैक माम्बा से भी खतरनाक 'मोजाम्बीक स्पिटिंग कोबरा' था। इस जहरीले सांप को आपके करीब आकर काटने की जरूरत नहीं होती बल्कि अपने जहर को वो काफी दूर से थूक कर आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

स्टेन और उनके साथ बस इस सांप से कुछ ही इंच की दूरी पर थे। अगर वे यही सोचते रहते कि ये घर में पाया जाने वाला भूरा सांप है तो वे इसको उठाने वाले थे, यानी सांप का हमला निश्चित थे लेकिन किस्मत अच्छी थी कि सही समय पर उनको सांप की असली पहचान पता चल गई। स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पूरी कहानी के साथ एक छोटा सा वीडियो भी पोस्ट किया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी