World cup 2019: गांगुली ने पाकिस्तान के साथ-साथ इन 3 टीमों को World Cup के सेमीफाइनल के लिए चुना

world cup 2019 सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 4 फेवरिट टीमों को चुना है जो इस साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल सकती हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 12:05 AM (IST)
World cup 2019: गांगुली ने पाकिस्तान के साथ-साथ इन 3 टीमों को World Cup के सेमीफाइनल के लिए चुना
World cup 2019: गांगुली ने पाकिस्तान के साथ-साथ इन 3 टीमों को World Cup के सेमीफाइनल के लिए चुना

कोलकाता, पीटीआइ। भारत की मौजूदा टीम को वर्ल्ड कप 2019 के लिए प्रबल दावेदारों में चुना गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 4 फेवरिट टीमों को चुना है, जो इस साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि सौरव गांगुली की इन चार टीमों पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान की टीम सौरव गांगुली के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। 

साल 2003 में भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर कराने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस बार वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के साथ-साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड को अपना फेवरेट बताया है। हालांकि, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले दावेदारों में चुना है। उनके मुताबिक, राउंड रॉबिन में होने वाला ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है। 

वहीं, वर्ल्ड कप से पहले आइपीएल में कुलदीप यादव की फॉर्म को लेकर सौरव गांगुली ने कहा है कि वह वर्ल्ड कप में विकेट लेगा। परेशान मत होइए, वो अच्छा गेंदबाज है। बता दें कि कुलदीप यादव आइपीएल में केकेआर के लिए 9 मैचों में 4 विकेट चटका पाए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के एडवाइजर के रूप में जुड़े सौरव गांगुली ने दिल्ली को आइपीएल खिताब दिलाने को लेकर कहा है कि हम प्लान के मुताबिक चलते हैं। कोशिश है कि दिल्ली ने जो पिछले कुछ साल में नहीं किया, उससे कहीं अधिक अच्छा किया जाए।   

chat bot
आपका साथी