T20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोरर क्रिस गेल ने इस प्रारूप में सिर्फ छक्कों व चौकों से बनाए हैं 9972 रन

क्रिस गेल ने टी 20 क्रिकेट में अब तक कुल 22 शतक लगाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 09:17 PM (IST)
T20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोरर क्रिस गेल ने इस प्रारूप में सिर्फ छक्कों व चौकों से बनाए हैं 9972 रन
T20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोरर क्रिस गेल ने इस प्रारूप में सिर्फ छक्कों व चौकों से बनाए हैं 9972 रन

नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिस गेल टी 20 क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं और उनके आंकड़े चीख-चीखकर इस बात की गवाही देते हैं। इस वक्त टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम पर है। गेल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी खूब जाने जाते हैं और अपनी पारियों के दौरान उनके बल्ले से चौके व छक्कों की बरसात होती है। क्रिस गेल ने किस कदर टी 20 क्रिकेट में चौके व छक्के लगाए ये इस बात से जाहिर होता है कि उन्होंने इस प्रारूप में अब तक सिर्फ चौके व छक्कों के दम पर 9972 रन बनाए हैं। 

क्रिस गेल हैं सबसे आगे

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड इस वक्त क्रिस गेल के नाम पर है और उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 13296 रन बनाए हैं। गेल के बाद दूसरे स्थान पर किरोन पोलार्ड हैं जिन्होंने अब तक कुल 9935 रन बनाए हैं जबकि तीसरे स्थान पर ब्रैंडन मैकुलम 9922 रन के साथ मौजूद हैं। यहां जरा गौर करिए कि क्रिस गेल ने अब तक अपने टी 20 करियर के 9972 रन सिर्फ चौके व छक्कों से लगाए हैं। यानी 13296 में से इतने पर सिर्फ उन्होंने बाउंड्री के जरिए ही जुटाया है। गेल ने अपने चौके व छक्कों से जितने रन बनाए हैं उतने तो क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे या तीसरे स्थान पर मौजूद पोलार्ड व मैकुलम के नाम पर भी नहीं है। 

टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

13296 - क्रिस गेल

9972 - क्रिस गेल द्वारा बाउंड्री से बनाए गए रन

9935 - किरोन पोलार्ड

9922 - ब्रैंडन मैकुलम

क्रिस गेल का टी 20 करियर

क्रिस गेल का टी 20 करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 13296 रन तो बनाए ही हैं और इस प्रारूप में कुल मिलाकर अब तक उनके नाम पर 22 शतक और 81 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 175 रन है। 

chat bot
आपका साथी