IND vs AFG: आखिर क्यों 696 दिनों बाद महेंद्र सिंह धौनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान

धौनी का यह कप्तान के तौर पर 200वां वनडे हैं।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:35 AM (IST)
IND vs AFG: आखिर क्यों 696 दिनों बाद महेंद्र सिंह धौनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान
IND vs AFG: आखिर क्यों 696 दिनों बाद महेंद्र सिंह धौनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान

नई दिल्ली, जेएनएन। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय फैंस तब आश्चर्य हुआ जब उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को बतौर कप्तान टॉस के लिए आते देखा। दरअसल इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह धौनी कप्तानी कर रहे हैं।

धौनी का यह कप्तान के तौर पर 200वां वनडे हैं। धौनी टीम इंडिया की कप्तानी 696 दिन बाद कर रहे हैं। मतलब फैंस को उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करते देखे हुए 695 दिन का लंबा वक्त हो गया था। हालांकि आइपीएल में वह चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हैं।

MS Dhoni - 200th ODI as Captain of #TeamIndia 😎#INDvAFG pic.twitter.com/4PWQNzVgiA

— BCCI (@BCCI) September 25, 2018

धौनी ने टॉस के समय कहा कि इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्हें अब तक ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था। इस मैच में कप्तानी पर धौनी ने कहा कि मैं 199 वनडे मैच में कप्तानी कर चुका हूं और इस बार मुझे 200वें वनडे में कप्तानी का मौका मिला है। हालांकि धौनी ने ये भी कहा कि इसका ज्यादा कोई मतलब नहीं है। मैंने कप्तानी छोड़ दी थी और फिर मुझे कप्तानी का मौका मिला तो यह केवल किस्मत की बात है।

धौनी ने टीम इंडिया की कप्तानी आखिरी बार 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रन से मात दी थी। 200 वनडे में कप्तानी करने वाले धौनी दुनिया की तीसरे कप्तान है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है।

पोंटिंग ने 230 मैचों में कप्तानी की जिसमें से 165 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। दूसरा नंबर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का आता है जिन्होंने 218 मैचों में कप्तानी करते हुए अपनी टीम को 98 मैच जिताए। वहीं धौनी ने इस मैच से पहले धोनी के 199 मैचों में से 110 में भारत ने जीत हासिल की और 74 मुकाबले हारे। वहीं चार मैच टाई रहे और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारत की प्लेइंग इलेवन- लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, महेन्द्र सिंह धौनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, खलील अहमद।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, शाहिदी, अस्‍गर अफगान, जरदान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नबी, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान

chat bot
आपका साथी