कुछ ऐसे इस मामले में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बन गए आर. अश्विन

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 10:03 AM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 01:52 PM (IST)
कुछ ऐसे इस मामले में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बन गए आर. अश्विन

कोलकाता। भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विनन ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक और अहम उपलब्धि हासिल की। पहली पारी में अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 26 रन बनाए मगर इस छोटी सी पारी के दम पर उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दया।

अश्विन ने तोड़ा सर इयान बॉथम का रिकॉर्ड

आर. अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने और 1500 रन बनाने वाले ऑलराउंडर बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा। 30 वर्षीय अश्विन ने जैसे ही 21वां रन बनाया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1500 रन पूरे कर लिए। अश्विन ने कानपुर टेस्ट की समाप्ति तक 37 टेस्ट मैचों में 1479 रन बनाए थे। अब अश्विन के नाम 38वें टेस्ट मैच में 54 पारियों में 34.20 की औसत से 1505 रन हो चुके हैं। उन्होंने पिछले टेस्ट मैच में ही 200 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल की थी। वे 25.06 की औसत से 203 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इस तरह अश्विन ने अपने 38वें टेस्ट मैच में 200 टेस्ट विकेट और 1500 रन पूरे करते हुए बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सर बॉथम ने यह उपलब्धि 41 टेस्ट मैचों में हासिल की थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी