36 की उम्र में टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है ये धुरंधर

मौजूदा आइपीएल में अपनी उम्र को देखते हुए कई खिलाड़ी मिसाल पेश कर रहे हैं। चाहे वो सबसे कम उम्र (17 साल) वाले बैंगलोर के सरफराज खान हों या फिर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रैड हॉग (44 साल)। ऐसे कई धुरंधर साबित कर रहे हैं कि जज्बा

By ShivamEdited By: Publish:Mon, 04 May 2015 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2015 10:45 AM (IST)
36 की उम्र में टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है ये धुरंधर

(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। मौजूदा आइपीएल में अपनी उम्र को देखते हुए कई खिलाड़ी मिसाल पेश कर रहे हैं। चाहे वो सबसे कम उम्र (17 साल) वाले बैंगलोर के सरफराज खान हों या फिर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रैड हॉग (44 साल)।

ऐसे कई धुरंधर साबित कर रहे हैं कि जज्बा हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। ऐसा ही एक भारतीय धुरंधर है चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में, जो तकरीबन सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके 36 साल की उम्र में भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोंक रहा है।

- उम्र 36 की लेकिन फिर भी सबसे आगेः

हम बात कर रहे हैं आइपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले गेंदबाज आशीष नेहरा की। चेन्नई की तरफ से खेलते हुए इस 36 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ने अब तक 10 मैचों में सर्वाधिक 17 विकेट झटक लिए हैं। वो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में नेहरा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।

- लंबे समय से हैं टीम इंडिया से बाहरः

आशीष नेहरा भारतीय टेस्ट टीम से तकरीबन 11 सालों से बाहर हैं जबकि वनडे टीम से वो चार सालों से बाहर हैं। नेहरा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी वनडे मैच उन्होंने पाकिस्तान के ही खिलाफ मोहाली में मार्च 2011 में खेला था।

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वो आखिरी बार जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फिटनेस और इंजरी के चलते उनके प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ा था लेकिन एक बार फिर वो लय में नजर आ रहे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि क्या किसी फॉर्मेट में भारतीय चयनकर्ता उन्हें दोबारा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका देते हैं या नहीं।

आइपीएल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी