13 साल का ये बच्चा निकला वॉर्न और अख्तर से आगे, किया ऐसा कमाल नहीं कर पाया कोई दिग्गज

ल्यूक रॉबिंसन ने एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छह विकेट लेने का कारनामा किया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 11:09 AM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 09:48 AM (IST)
13 साल का ये बच्चा निकला वॉर्न और अख्तर से आगे, किया ऐसा कमाल नहीं कर पाया कोई दिग्गज
13 साल का ये बच्चा निकला वॉर्न और अख्तर से आगे, किया ऐसा कमाल नहीं कर पाया कोई दिग्गज

लंदन, एएफपी। इंग्लैंड में 13 साल के एक स्कूली लड़के ने एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छह विकेट लेने का कारनामा किया है। उसने ये सभी छह विकेट बोल्ड के जरिये हासिल किए। ल्यूक रॉबिंसन ने इस सप्ताह उत्तर -पूर्वी इंग्लैंड के टाइन एंड वेयर के करीब स्थित ह्यूजटन-ले-स्प्रिंग के फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब के अंडर-13 मुकाबले के लिए यह मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। उनकी इस यादगार का गवाह उनका परिवार भी बना।

इनमें से सबसे करीब से यह नजारा उनके पिता स्टीफन रॉबिंसन ने देखा, जो उस समय गेंदबाजी छोर पर अंपायरिंग कर रहे थे जब ल्यूक ने ये छह विकेट अपने नाम किए। हालांकि, उनकी मां हेलन पहली शख्स थी जिन्होंने उनकी इस उपलब्धि को दर्ज किया। वह इस मैच में स्कोरिंग कर रही थीं। इस दौरान ल्यूक का छोटा भाई मैथ्यू क्षेत्ररक्षण कर रहा था और उनके दादा ग्लेन दर्शक के रूप में सीमारेखा पर मौजूद थे।

सीनियर टीम की ओर से खेलने वाले ल्यूक के पिता स्टीफन ने कहा, ‘यह सपने की तरह है। मैं 30 साल से खेल रहा हूं और हैटिक ले चुका हूं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। ल्यूक ने शानदार हासिल की है'।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी