हार्दिक पांड्या की हार्ड हिटिंग का कायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तारीफ में कही ये बात

वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से तेजतर्रार पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या की हर कोई तारीफ कर रहा है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 04:50 PM (IST)
हार्दिक पांड्या की हार्ड हिटिंग का कायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तारीफ में कही ये बात
हार्दिक पांड्या की हार्ड हिटिंग का कायल हुआ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तारीफ में कही ये बात

लंदन, आइएएनएस। ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से तेजतर्रार पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर स्टीव वॉ ने पांड्या  तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर से की है।

साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले स्टीव वॉ ने हार्दिक पांड्या की हार्ड हिटिंग बैटिंग की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज लांस क्लूजनर से की है। स्टीव वॉ ने साल 1999 विश्व कप में क्लूजनर के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि इस भारतीय ऑलराउंडर के पास बड़े शॉट खेलने की ऐसी काबिलियत है, जिसका विरोधी कप्तानों के पास कोई जवाब नहीं है।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए मैच में 27 गेंदों में 48 रन की पारी ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने कंगारू टीम पर 36 रन से जीत दर्ज की।

स्टीव वॉ ने अपने कॉलम में लिखा, "हार्दिक पांड्या की पारी विरोधी टीमों को चौंका देगी। यह खिलाड़ी 1999 विश्व कप में खेलने वाले लांस क्लूजनर के बराबर हो सकता है। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी पारी के आखिर में जैसी बल्लेबाजी करते है, वह उस तरीके से अपनी पारी शुरू करने की क्षमता रखता है। उसके बड़े शॉट्स का बचाव करना विरोधी कप्तानों के लिए मुश्किल होगा।" 

हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी में चार चौकों और तीन छक्के जड़े थे। पांड्या की इसी पारी ने स्टीव वॉ को साल 1999 के विश्व कप में बाएं हाथ के क्लूजनर के आतिशी खेल की याद दिला दी। इंग्लैंड में 20 साल पहले हुए विश्व कप में साउथ अफ्रीकी दिग्गज लांस क्लूजनर मैन ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने 122.17 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए थे, जो T20 दौर के पहले अभूतपूर्व प्रदर्शन था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी