विराट कोहली ने कर दिया साफ, कोच को लेकर इस शर्त पर खोलेंगे अपना मुंह

कोहली ने कहा, हमारी अभी प्राथमिकता सीरीज जीतना है और आगामी मैच के लिए तैयार रहना है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 11:47 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 04:35 PM (IST)
विराट कोहली ने कर दिया साफ, कोच को लेकर इस शर्त पर खोलेंगे अपना मुंह
विराट कोहली ने कर दिया साफ, कोच को लेकर इस शर्त पर खोलेंगे अपना मुंह

नई दिल्ली, पीटीआइ। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साफ किया है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) नए कोच के चयन पर उनके विचार जानना चाहेगा तभी वह इस पर अपनी राय देंगे। रवि शास्त्री भी अब कोच पद की दौड़ में हैं और कोहली की उनसे करीबी को देखते हुए माना जा रहा है कि कोच पद के लिए शास्त्री उनकी पसंद हो सकते हैं।

कोहली से जब नए कोच पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। हम एक टीम के तौर पर अपनी बात भी रखेंगे जब बीसीसीआइ हमें ऐसा करने के लिए कहेगा।' 

कोहली ने कहा कि इसके लिए एक प्रक्रिया है और इसमें व्यक्तिगत राय मायने नहीं रखती। उन्होंने कहा, 'यह एक प्रक्रिया है जिससे हम हमेशा गुजरते हैं और टीम के रूप में हम जिसका सम्मान करते हैं। यह ऐसा कुछ है जो टीम से कहा जा सकता है, किसी अकेले व्यक्ति से नहीं। इस प्रक्रिया के रूप में जब भी यह होगा तब हम बीसीसीआइ को अपना सुझाव देंगे।' 

जब यही सवाल दूसरी तरह से पूछा गया तो कोहली ने कहा, 'सुझाव बीसीसीआइ को दिए जाते हैं। खुलेआम कुछ भी कहने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि जब भी हमसे पूछा जाएगा, हमें टीम के रूप में अपनी बात बीसीसीआइ के सामने रखनी होगी।' कोहली ने कहा कि अभी उनका लक्ष्य वेस्टइंडीज में सीरीज जीतना है। उन्होंने कहा, 'अभी हम एक सीरीज में खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इस पर है। प्रक्रिया अपनी जगह पर है, जो बीसीसीआइ के नियंत्रण में है। हम अभी किसी अन्य चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारी अभी प्राथमिकता सीरीज जीतना है और आगामी मैच के लिए तैयार रहना है।'

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी