आमिर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से की विराट कोहली की तुलना, कहा- जावेद मियांदाद जैसे हैं

पूर्व पाकिस्तानी ओपनर आमिर सोहेल ने कप्तान विराट कोहली की तुलना पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद के साथ की है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 03:29 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 03:29 PM (IST)
आमिर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से की विराट कोहली की तुलना, कहा- जावेद मियांदाद जैसे हैं
आमिर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से की विराट कोहली की तुलना, कहा- जावेद मियांदाद जैसे हैं

लाहौर, आईएएनएस। पूर्व पाकिस्तानी ओपनर आमिर सोहेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद के साथ की है। उन्होंने कहा बिल्कुल पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाजी की तरह ही विराट अपने प्रदर्शन से टीम के साथियों को जोश बढ़ाते हैं।

पाकिस्तान के सर्वकालिक महान ओपनरों में गिने जाने वाले आमिर ने भारतीय कप्तान और पूर्व दिग्गज मियांदाद को बीच की समानता को बताया है। अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए सोहेल ने बताया, "आज भी मियांदाद की महानता के बारे में बातें की जाती है क्योंकि वो टीम के बाकी खिलाड़ियों को लिए खेल का स्तर बढ़ाया करते थे। जब आप उनके साथ लंबी साझेदारी करते थे तो आप उनसे काफी कुछ सीखते थे और ज्यादा से ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित होते थे।" 

"यही विराट कोहली ने भी किया है। अगर आप देखते हैं तो उनके आस पास के सभी खिलाड़ियों ने उनके साथ खुद को बेहतर किया है और इसी वजह से उनके महान खिलाड़ी का तमगा मिलता है।"  

"मेरे लिए जो सबसे अहम बात है एक बड़ा खिलाड़ी सामने उभरकर आता है। कई अलग अलग महान खिलाड़ी हुए हैं लेकिन महानता ने टीम को बिल्कुल भी मदद नहीं किया है। जब आप पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास को देखते हैं इसकी महानता पर नजर डालें तो जो सबसे पहला नाम जहन में आता है वो जावेद मियांदाद है।" 

इससे पहले सोहेल ने पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली जैसा बनने के लिए उनके जैसा रवैया लाने की बात कही थी। उनका कहना था कि बाबर मैदान पर आक्रामक नजर नहीं आते वहीं विराट कोहली विरोधी टीम के गेंदबाजों पर हावी होकर बल्लेबाजी करते हैं। उनका कहना था विराट बाहर से बहुत ज्यादा आक्रामक नजर आते हैं लेकिन अंदर से बहुत ज्यादा शांत रहते हैं। 

chat bot
आपका साथी