विराट ने न्यूजीलैंड में अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया कमाल का तर्क, कहा- ज्यादा सोचना ठीक नहीं

Virat Kohli poor batting performance विराट कोहली ने कहा कि खराब पारियों के बारे में सोचने से कोई फायदा नहीं है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 08:18 PM (IST)
विराट ने न्यूजीलैंड में अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया कमाल का तर्क, कहा- ज्यादा सोचना ठीक नहीं
विराट ने न्यूजीलैंड में अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर दिया कमाल का तर्क, कहा- ज्यादा सोचना ठीक नहीं

वेलिंग्टन, प्रेट्र। Virat Kohli poor batting performance: दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा अब तक तो ज्यादा सफल नहीं रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड में अब तक कुल नौ पारियों में बल्लेबाजी की है और सिर्फ एक ही पारी में अर्धशतक लगा पाए हैं। वनडे सीरीज के बाद अब वो पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी बुरी तरह से फेल रहे। बल्लेबाजी में तो विराट खराब फॉर्म से जूझ ही रहे हैं कप्तान के तौर पर वनडे सीरीज गंवाने के बाद पहले टेस्ट में उन्हें हार मिली। भारतीय टीम की हार के एक बड़ा कारण ये भी रहा कि विराट के बल्ले से रन नहीं निकले। 

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली न्यूजीलैंड में अपनी खराब फॉर्म को लेकर चिंता में नहीं हैं। उनका ये मानना है कि इसे लेकर ज्यादा सोचने से दिमाग पर अनावश्यक बोझ ही बढ़ेगा। विराट की पिछली अन्य विदेशी दौरों की तुलना में न्यूजीलैंड दौरा उनके लिए काफी खराब बीत रहा है। उन्होंने अब तक वहां पर चार टी 20 मैचों में 45,11,38,11 तीन वनडे मैचों में 51,15,09 और एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 02, 19 रन बनाए हैं। 

विराट से जब उनकी बल्लेबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और कई बार आपका स्कोर अपनी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दिखाता है। उन्होंने कहा कि तीन-चार पारियों में मिली असफलता चिंता की वजह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब आप बहुत ज्यादा और लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं तो जाहिर तौर पर बीच में कुछ पारियां अपके मुताबिक नहीं हो सकती। अगर आप इस पर ज्यादा सोचते हो तो इससे नुकसान होगा। 

विराट कोहली ने कहा कि टीम की हार पर जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है वैसी ही उनकी बल्लेबाजी पर भी मिल रही है, लेकिन वो इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते। उनका कहना है कि एक अच्छी पारी के बाद जिस तरह की प्रतिक्रियाएं अभी आ रही हैं वो बदल जाएंगी। मेरा ऐसा सोचना नहीं है क्योंकि अगर में बाहर बैठे लोगों की तरह से सोचने लगूं तो शायद टीम से बाहर होता। भारत को अब दूसरा टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 फरवरी से खेलना है। 

chat bot
आपका साथी