NED vs SCO: नीदरलैंड्स के बल्लेबाज Vikramjit Singh ने खोला राज, बताया- कैसे मिला उन्हें MS Dhoni का जर्सी नंबर

World Cup Qualifiers NED vs SCO आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में विक्रमजीत (Vikramjit Singh) ने बताया कि उन्होंने डच टीम के लिए खेलते समय 7 नंबर की जर्सी क्यों चुनी। उन्होंने यह भी बताया कि उनका पसंदीदा जर्सी नंबर क्या है और कैसे प्रशंसक उन्हें उनकी जर्सी और एमएस धोनी (MS Dhoni) की जर्सी की याद दिलाते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Jul 2023 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jul 2023 06:15 PM (IST)
NED vs SCO: नीदरलैंड्स के बल्लेबाज Vikramjit Singh  ने खोला राज, बताया- कैसे मिला उन्हें MS Dhoni का जर्सी नंबर
Vikramjit Singh ने खुलासा किया कि उन्हें कैसे 7 नंबर की जर्सी मिली।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। नीदरलैंड्स के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तरह ही 7 नंबर की जर्सी पहन कर क्रिकेट खेलते हैं। अब इसके पीछे के राज से उन्होंने पर्दा उठाया है। विक्रमजीत ने बताया कि उन्हें सात नंबर नहीं बल्कि कोई और ही नंबर पसंद था, लेकिन वह टीम के अन्य साथी ने पहले ही ले लिया था।

आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, विक्रमजीत ने बताया कि उन्होंने डच टीम के लिए खेलते समय 7 नंबर की जर्सी क्यों चुनी। उन्होंने यह भी बताया कि उनका पसंदीदा जर्सी नंबर क्या है और कैसे प्रशंसक उन्हें उनकी जर्सी और एमएस धोनी की जर्सी की याद दिलाते हैं।

जर्सी नंबर से उठाया पर्दा

विक्रमजीत सिंह ने बताया, "मुझे इस पर बहुत सारे कमेंट मिलते थे, कि मुझे धोनी का नंबर मिल गया है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग हैं, उन्हें नंबर 7 पसंद है, जाहिर तौर पर एमएस धोनी के बहुत सारे प्रशंसक हैं।"

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

दुर्भाग्य से नहीं मिला पंसदीदा नंबर

नीदरलैंड्स के बल्लेबाज ने आगे कहा, "10 मेरा पसंदीदा नंबर था, और दुर्भाग्य से टिम वान डेर गुगटेन, जो नीदरलैंड के लिए भी खेलते हैं, को यह नंबर मिला है। इसलिए मेरा अगला पसंदीदा नंबर 7 था, तो इसके पीछे की कहानी यह है।"

गौरतलब हो कि नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच खेले जा रहे मैच का नतीजा बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। स्कॉटलैंड ने क्वालीफायर होस्ट देश जिम्बाब्वे को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ स्कॉटलैंड जीत जाता है तो वह भारत में होने वाले वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुका है।

chat bot
आपका साथी