विजय शंकर ने कहा- टीम जानती है मैं काम का हूं, इस वजह से चुना गया

शंकर ने कहा कि वह सीख गए हैं कि दबाव मुक्त कैसे हुआ जाता है और अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 09:47 PM (IST)
विजय शंकर ने कहा- टीम जानती है मैं काम का हूं, इस वजह से चुना गया
विजय शंकर ने कहा- टीम जानती है मैं काम का हूं, इस वजह से चुना गया

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने अपने सामने नंबर-चार बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहस को उठते हुए देखा है। कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित मानते हैं कि इस क्रम के लिए युवा रिषभ पंत और अनुभवी अंबाती रायुडू अच्छे विकल्प होते, लेकिन पांच सदस्यों की चयन समिति ने इन दोनों को नकारते हुए शंकर को चुना। शंकर ने कहा कि वह सीख गए हैं कि दबाव मुक्त कैसे हुआ जाता है और अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है।

उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड में जब मैंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की तो मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा। सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा दिखाया और माना कि मैं यह काम कर सकता हूं। इससे आपको अतिरिक्त प्ररेणा मिलती है। टीम की जरूरत मेरी प्राथमिकता है और मैं हर स्थिति में खेलने को तैयार हूं। मैं अपने खेल का लुत्फ ले रहा हूं और अपने आप पर किसी तरह का दबाव नहीं ले रहा। मैं स्थिति को समझने और उसके हिसाब से खेलने पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अपने काम को महत्व दे रहा हूं और इसको लेकर कोई छोटा रास्ता नहीं है।'

भारतीय टीम में हार्दिक जैसी प्रतिभा कोई और नहीं : सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि टीम के पास ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जैसा प्रतिभाशाली कोई खिलाड़ी नहीं है। हार्दिक उन खिलाडि़यों में से हैं, जिनका कोई विकल्प नहीं हो सकता। हार्दिक का आइपीएल के 12वें सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने कई मौकों पर टीम को जीत भी दिलाई थी। हार्दिक ने 12वें सत्र में 15 मैचों में 402 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 191.42 रहा। सहवाग ने कहा, 'बल्ले और गेंद से हार्दिक की प्रतिभा के कोई आसपास भी नहीं है। वह टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी हैं।'

विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे स्टेन और रबादा

कैपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने विश्वास जताया कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन और कैगिसो रबादा इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच से पूर्व ठीक हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को 30 मई को मेजबान इंग्लैंड से पहला मैच खेलना है। स्टेन और रबादा दोनों को चोट के कारण आइपीएल बीच में छोड़ना पड़ा था, लेकिन रबादा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट लिए थे। गिब्सन ने कहा, 'रबादा और स्टेन दोनों को फिटनेस समस्या थी, लेकिन अब वे तेजी से फिट हो रहे हैं। आइपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी फिट है। हम सब अलग-अलग थे, लेकिन अब पूरी टीम एक है और बहुत अच्छा लग रहा है। हमने साथ में खाना भी खाया और विश्व कप की तैयारी शुरू की।'

विश्व कप के लिए फिट हुए शादाब खान

लाहौर : पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान विश्व कप के लिए फिट हो गए हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़ेंगे। 20 वर्षीय शादाब गुरुवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने कहा, 'हमें शादाब से जुड़ी अच्छी खबर मिली है। वह फिट हो गए हैं और हम उनके टीम में वापस आने से उत्सुक हैं।' शादाब का नाम इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वायरस के कारण उनका विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह एक शानदार खबर है। उनके शामिल होने से टीम संतुलित होगी। वह युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। मुझे उम्मीद है कि शादाब वापसी करने के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करेंगे क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से उन्होंने मैच नहीं खेले हैं। विश्व कप में हमारा पहला मैच 31 मई को होना है और शादाब के पास फॉर्म और फिटनेस हासिल करने के लिए दो सप्ताह का समय है।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिलने से हेजलवुड दुखी

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि वह विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं होने को लेकर बेहद दुखी हैं। हेजलवुड को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2017 में वनडे क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज थे। हेजलवुड ने कहा, 'जाहिर तौर यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक रहा। यह चार साल में एक बार आता है और मैं खुशनसीब था कि पिछली बार अपने घर में मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला। टूर्नामेंट शुरू होने के बाद मुझे उसे टीवी पर देखते हुए शायद दुख होगा। ये मुश्किल है। ये कोई आम वनडे सीरीज नहीं है, बल्कि विश्व कप है।' हेजलवुड जनवरी में पीठ में लगी चोट से उबर रहे हैं और चयनकर्ताओं को महसूस हुआ कि विश्व कप से पहले उन्होंने अधिक मैच नहीं खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी