भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कही दिल की बात, बोले- मैं भी MS Dhoni का बड़ा फैन हूं

MSK Prasad on MS Dhoni भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि वो भी एमएस धौनी के बहुत बड़े फैन हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 04:22 PM (IST)
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कही दिल की बात, बोले- मैं भी MS Dhoni का बड़ा फैन हूं
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कही दिल की बात, बोले- मैं भी MS Dhoni का बड़ा फैन हूं

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यकाल समाप्त होने को है। एमएसके प्रसाद ने बतौर भारतीय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के चयनकर्ताओं की समिति के चैयरमैन कई बड़े फैसले लिए। एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप 2019 में अंबाती रायुडू की जगह विजय शंकर को मौका दिया था। इसके अलावा उन्होंने मयंक अग्रवाल और पृथ्वी जैसे बल्लेबाजों को टेस्ट के बाद वनडे में भी मौका दिया, लेकिन अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में एमएसके प्रसाद ने ये बात स्वीकार की है कि वे भी एमएस धौनी के बहुत बड़े फैन हैं।

साल 1999 से 2000 तक 17 वनडे इंटरनेशल और 6 टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद ये साफ कर दिया था कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी टीम के भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। वर्ल्ड कप 2019 के 7 महीने के बाद भी एमएस धौनी मैदान पर नज़र नहीं आए हैं। वहीं, धौनी की इंटरनेशनल क्रिकेट से अनुपस्थिति और उनके संन्यास को लेकर कहा है कि वे खुद इसका फैसला करेंगे।

युवाओं को मौका दे रही है चयन समिति

44 वर्षीय एमएसके प्रसाद ने कहा है कि चयन समिति इस समय युवाओं को मौका देने पर फोकस कर रही है। स्पोर्टस्टार से बात करते हुए चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि माही खुद अपने ऊपर फैसला लेंगे। चयन समिति के सदस्य होने के इतर एक इंसान के रूप में मैं खुद एमएस धौनी की बहुत बड़ा फैन हूं, जैसे अन्य लोग हैं।

उन्होंने कहा, "उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का दर्जा दिलवाया है। इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उनके करियर की बात करें तो वे खुद इस पर फैसला करेंगे। वहीं, चयनकर्ता के तौर पर हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है और हमें नई जेनरेशन के खिलाड़ियों को मौका देना होता है।"

chat bot
आपका साथी