धौनी की विकेटकीपिंग के फैन हुए फील्डिंग कोच, बोले उनके स्टाइल पर हो सकती है रिसर्च

धौनी ने अपने वनडे करियर में 295 कैच और 106 स्टंपिंग की हैं।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 10:40 AM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 12:27 PM (IST)
धौनी की विकेटकीपिंग के फैन हुए फील्डिंग कोच, बोले उनके स्टाइल पर हो सकती है रिसर्च
धौनी की विकेटकीपिंग के फैन हुए फील्डिंग कोच, बोले उनके स्टाइल पर हो सकती है रिसर्च

पोर्ट एलिजाबेथ, पीटीआइ। महेंद्र सिंह धौनी की कीपिंग स्टाइल उनके लिए कारगर है। यह कहना है भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का। धौनी ट्रेनिंग के दौरान ज्यादा कीपिंग ड्रिल नहीं करते हैं, लेकिन यह देखकर अच्छा लगता है कि तब भी वह स्टंपिंग और रन आउट में माहिर हैं।

श्रीधर ने कहा कि धौनी का अपना खुद का स्टाइल है, जो उन पर काफी कारगर है। मुझे लगता है कि हम उनकी कीपिंग स्टाइल पर रिसर्च कर सकते हैं। मैं इसको सही कहूं तो माही-वे कहूंगा। उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता और कई ऐसी चीजें भी जो एक युवा विकेटकीपर नहीं कर पाता है। वह अपने ही स्टाइल में शानदार हैं और ऐसे ही क्रिकेटर को अपने स्टाइल में माहिर होना चाहिए। धौनी ने अपने वनडे करियर में 295 कैच और 106 स्टंपिंग की हैं। वह स्पिनरों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। उनके पास स्टंपिंग करने के लिए गति है। यह कुछ ऐसा है जो उनको अलग करता है। ऐसे में जिनके पास स्किल नहीं है, उनको उस स्तर पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।

श्रीधर ने मध्यक्रम के बारे में कहा कि वह यहां पर बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर टीम थोड़ा परेशान है, लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन ने उनकी भरपाई की है। बल्लेबाजों को अपनी भूमिका अच्छे से निभानी होगी। हमें और ज्यादा मैच खत्म करने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है। हमें 5, 6, 7 नंबर पर ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो स्थिति को समझते हुए खेल खेले इसीलिए हम लोग लगातार स्थान बदल रहे हैं। हमें विश्व कप तक इन तीन स्थानों को भरने की जरूरत है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी