जैसा धौनी कहेंगे वैसा करने को तैयार हूंः रैना

दो महीनों के लंबे आराम के बाद वनडे और टी20 क्रिकेट के लिए सुरेश रैना दोबारा तैयार हैं। बेशक अभी टेस्ट टीम में उनकी जगह बनती नजर नहीं आ रही है लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूपों में वो अपना भरपूर योगदान देने के लिए कमर कस चुके हैं। रैना के

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2015 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2015 04:56 PM (IST)
जैसा धौनी कहेंगे वैसा करने को तैयार हूंः रैना

नई दिल्ली। दो महीनों के लंबे आराम के बाद वनडे और टी20 क्रिकेट के लिए सुरेश रैना दोबारा तैयार हैं। बेशक अभी टेस्ट टीम में उनकी जगह बनती नजर नहीं आ रही है लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूपों में वो अपना भरपूर योगदान देने के लिए कमर कस चुके हैं। रैना के मुताबिक उनको कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जो भूमिका निभाने को देंगे वो उसको निभाने का पूरा प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि वनडे टीम में चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चर्चा जारी है। एक तरफ जहां रैना का मानना है कि धौनी इस स्थान पर बिल्कुल फिट बैठते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना हैै कि धौनी को फिनिशर की भूमिका पर अटल रहना चाहिए और क्रम में नीचे ही आना चाहिए। जहां तक रैना की बात है तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का कहना है कि वो धौनी के एक इशारे पर किसी भी भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं।रैना ने कहा, 'मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है। मैंने ओपनिंग छोड़कर क्रम में हर स्थान पर बल्लेबाजी की है इसलिए मुझे पता है कि कब कहां और कैसे बल्लेबाजी करनी है। एमएस (धौनी) को मेरे खेल के बारे में अच्छी तरह जानकारी है। मैं जो भूमिका वो निभाने के लिए कहेंगे, उसको लेकर खुश रहूंगा।'

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रैना हाल में बांग्लादेश-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम की तरफ से खेले थे जिस दौरान सीरीज के फाइनल वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़कर फॉर्म में वापस आने के संकेत भी दिए थे। रैना ने इंडिया-ए टीम में खुद को शामिल करने के लिए बीसीसीआइ को शुक्रिया कहा और साथ ही इंडिया-ए के कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर तारीफ की।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी