इमरान खान के बारे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा- मेरे घर में आकर चरस और कोकीन का करते थे सेवन

इमरान खान के साथ क्रिकेट खेल चुके एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद इमरान टीम के कई खिलाड़ियों के साथ मेरे घर आए और चरस व कोकीन का सेवन किया। उन्होंने कहा कि वो मेरी बात को झुठला नहीं सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 03:22 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 10:18 PM (IST)
इमरान खान के बारे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा- मेरे घर में आकर चरस और कोकीन का करते थे सेवन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के बारे में जबरदस्त चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने एक टीवी शो के दौरान किया और कहा कि, इमरान खान चरस और कोकिन का सेवन करते थे। इमरान खान और सरफराज 70 और 80 के दशक में एक साथ पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। 

सरफराज नवाज ने 1987 के इंग्लैंड दौरे का जिक्र किया जब इंग्लैंड में इमरान को गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही थी। इस दौरे के बाद इस्लामाबाद वापस आने के बाद इमरान खान सरफराज के घर आए और उन्होंने वहां पर ड्रग लिया था। कथित तौर पर इमरान खान के साथ सलीम मलिक, मोहसिन खान व अब्दुल कादिर भी थे। नवाज ने कहा कि, इमरान खान चरस का सेवन करते रहे हैं। वो लंदन में भी ऐसा करते थे और मेरे घर पर आकर भी ऐसा किया। 

उन्होंने आगे कहा कि साल 1987 में जब पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी और टीम ने अच्छा नहीं किया था। यही नहीं इमरान खान की गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही थी। इसके बाद हम वापस आए तब इमरान खान मेरे घर मोहसिन खान, सलीम मलिक और अब्दुल कादिर के साथ इस्लामाबाद में मेरे घर खाने पर आए थे और फिर चरस का भी सेवन किया। उन्होंने कुछ सूंघा भी और कोकीन का भी सेवन किया। 

इतना ही नहीं सरफराज ने कहा कि, उन्हें मेरे सामने लाइए और देखते हैं कि वो मेरी बात को कैसे खारिज करते हैं। सिर्फ मैं ही इलकौता गवाह नहीं हूं बल्कि और भी कई इस बात के गवाह हैं। सिर्फ नवाज ने ही पाकिस्तान के पीएम इमरान पर ऐसे आरोप नहीं लगाए हैं बल्कि पूर्व ऑलराउंडर की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी आरोप लगाए थे कि वो नियमित ड्रग एब्यूजर हैं। रेहम ने ये भी आरोप लगाए थे कि इमरान खान ने उनका शारीरिक शोषण किया था और और विवाहित महिला के साथ वो लिव-इन रिलेशनशिप में भी था। अपनी किताब में रेहम ने इमरान पर हेरोइन का साथ-साथ रोहिप्नोल जैसी कई अन्य प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने का आरोप लगाया था। 

chat bot
आपका साथी