सचिन सहित तमाम दिग्गजों ने दी संगकारा को शुभकामनाएं

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के तमाम खेल दिग्गजों ने श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी के बाद बधाई और शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि संन्यास की घोषणा कर चुके संगकारा रविवार को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आखिरी बार बल्लेबाजी

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2015 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2015 08:45 PM (IST)
सचिन सहित तमाम दिग्गजों ने दी संगकारा को शुभकामनाएं

कोलंबो। भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित दुनिया के तमाम खेल दिग्गजों ने श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय पारी के बाद बधाई और शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि संन्यास की घोषणा कर चुके संगकारा रविवार को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे थे। वो 18 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर विदाई संदेशों की लहर सी आ गई।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'अच्छा खेल संगकारा। तुम क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेस्डर रहे हो और एक शानदार इन्सान भी। संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के क्लब में तुम्हारा स्वागत है।' सचिन के अलावा पूर्व श्रीलंकाई कप्ताव व उनके साथी महेला जयवर्धने ने भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'सिर्फ ये मैच नहीं लेकिन वो श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए जो मायने रखता था वो आप उससे नहीं ले सकते। तुम पर गर्व है कुमार संगकारा।'

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'एक शानदार करियर को लेकर बधाई कुमार संगकारा। तुम्हारे खिलाफ और तुम्हारे साथ खेलना शानदार रहा। संन्यास के बाद की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।' वहीं, भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, 'खेल से भी बढ़कर एक शानदार इन्सान, शानदार खेले कुमार संगकारा। तुम एक महान खिलाड़ी हो, यादगर पलों के लिए शुक्रिया।' इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'एक बेहतरीन खिलाडी़ के एक बेहतरीन करियर की समाप्ति। शानदार खेले कुमार संगकारा।'

क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'बधाई कुमार संगकारा 17 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए। परिवार, दोस्तों और करीबी लोगों के साथ दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '12,400 टेस्ट रन, 14,234 वनडे रन, 1382 अंतरराष्ट्रीय टी20 रन, 1 बेहतरीन करियर। थैंक्यू कुमार संगकारा।'

तमाम दिग्गजों के शुभकामना संदेशों के बाद संगकारा ने भी अभिवादन स्वीकार करते हुए ट्वीट किया, 'इस प्यार के लिए शुक्रिया। देश और अपने फैंस के लिए खेलना गर्व की बात रही।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी