सचिन तेंदुलकर ने बनाई बेस्ट ऑलराउंडरों की लिस्ट, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी किया शामिल

सचिन की लिस्ट में भारत के दिग्गज कपिल देव पाकिस्तान के इमरान खान न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड्स हेडली ऑस्ट्रेलिया के मैलकम मार्सल और इयान बॉथम टॉप पांच ऑलराउंडर शामिल हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2020 05:20 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर ने बनाई बेस्ट ऑलराउंडरों की लिस्ट, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी किया शामिल
सचिन तेंदुलकर ने बनाई बेस्ट ऑलराउंडरों की लिस्ट, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी किया शामिल

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए। सचिन को जन्मदिन पर बधाई देने वालों में उनके फैंस के साथ साथ साथी खिलाड़ी भी शामिल रहे। इस यादगार दिन पर सचिन ने अपने पांच टॉप ऑलराउंडरों की लिस्ट बनाई जिसमें वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव को सबसे पहले चुना जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान को भी जगह दी।

सचिन ने जन्मदिन पर स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्ट्स पर बातें की। उन्होंने अपने मनपसंद ऑलराउंडर के नाम बताए। सचिन की लिस्ट में भारत के दिग्गज कपिल देव, पाकिस्तान के इमरान खान, न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड्स हेडली, ऑस्ट्रेलिया के मैलकम मार्सल और इयान बॉथम टॉप पांच ऑलराउंडर शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के पांच टॉप ऑलराउंडरों को देखते हुए बड़ा हुआ। कपिल देव उनमें से एक हैं जिनके साथ मैं खेला। दूसरे वो हैं जिनके खिलाफ अपने पहले पाकिस्तान दौरे पर खेलने का मौका मिला। इमरान खान वो पाकिस्तानी ऑलराउंडर हैं।"

रोहित शर्मा के ऑल टाइम टॉप बल्लेबाजों में युवराज का नाम नहीं, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

"तीसरा नाम जो मुझे याद आता है वो न्यूजीलैंड सर रिचर्ड्स हेडलन है जो न्यूजीलैंड का मेरा का दूसरा दौरा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में मैलकॉम मार्सल और इयान बॉथम के खिलाफ खेला।"

"तो यह हैं मेरे टॉप पांच ऑलराउंडर जिनको देखते हुए मैं बड़ा हुआ और बाद में उनके खिलाफ खेलने का मौका भी मिला।"

सचिन तेंदुलकर एक वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर

बल्ले से रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले सचिन को बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन वो एक शानदार गेंदबाजी भी था। दरअसल सचिन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के कई बात टीम इंडिया के लिए हारी बाजी पलटी है। उन्होंने वनडे में पाकिस्तान के शोएब अख्तर और इमरान खान से ज्यादा गेंद डाली है। सचिन ने 8054 डाली है जबकि अख्तर ने 7764 और इमरान ने 7461 गेंदें डाली है। टेस्ट में सचिन ने 46 जबकि वनडे में 154 विकेट चटकाए हैं। 

chat bot
आपका साथी