सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन को दिया हेयरकट, दिख रहे हैं बेहद कूल, देखिए वीडियो

सचिन मंगलवार को एक नए अवतार में नजर आए और बेटे अर्जुन के बड़े बालों को काट कर उनको सुपर कूल लुक दिया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 07:15 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन को दिया हेयरकट, दिख रहे हैं बेहद कूल, देखिए वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन को दिया हेयरकट, दिख रहे हैं बेहद कूल, देखिए वीडियो

मुंबई, आईएएनएस। दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की पारियों के दीवानों की कमी नहीं हैं। अब सचिन इस लॉकडाउन में एक अलग ही भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने खुद के बाल काटे थे और अब बेटे अर्जुन को बेहद कूल हेयर कट दिया है। सचिन ने अपने बेटे के बाल को काटते हुए वीडियो सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है।

सचिन मंगलवार को एक नए अवतार में नजर आए और बेटे अर्जुन के बड़े बालों को काट कर उनको सुपर कूल लुक दिया। सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेटे अर्जुन के बाल काटते नजर आ रहे हैं। वीडियो को फास्ट फॉर्वड में बनाया गया है और वीडियो की शुरुआत में लंबे बाल में नजर आने वाले अर्जुन वीडियो खत्म होने तक एक दम से सुपर कूल बन जाते हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

As a father you need to do everything, be it playing games with your kids, gyming with them or for that matter cutting their hair. However the haircut 💇‍♂️ turns out you’ll always be handsome @arjuntendulkar24 😀 Special thanks to my salon assistant @saratendulkar

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on May 19, 2020 at 4:17am PDT

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया में लॉकडाउन की स्थिति है। भारत में भी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। लोगों को घर से बाहर ना निकलने का सलाह दी गई है। सैलून और पार्लर बंद हैं और सचिन ने इससे पहले अपने बाल खुद काटकर लोगों ऐसा करने की राह दिखाई थी अब उन्होंने बेटे के बाल काटे हैं।

सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक पिता होने के नाते आपको सबकुछ करना होता है। चाहे बच्चे के साथ खेलना हो, जिम में उनके साथ रहना हो या फिर उनके बाल ही काटना हो। जैसा भी ये हेयरकटिंग हो तुम तो हमेशा ही हैडसम रहोगे। मेरी सैलून सहायक सारा को शुक्रिया।

chat bot
आपका साथी