किसान आंदोलन पर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के समर्थन उमड़े फैंस, लगातार जुड़ रहे लोग

मास्टर ब्लास्टर ने बुधवार को किसान आंदोलन से जुड़ा एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनको आलोचना का शिकार होना पड़ा। ऐसे वक्त में सचिन के फैंस ने इनका समर्थन किया है और अब उनके नाम से एक हैशटैग ,IstandwithSachin ट्रेंड कर रहा है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 06:36 PM (IST)
किसान आंदोलन पर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के समर्थन उमड़े फैंस, लगातार जुड़ रहे लोग
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर - फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है। मास्टर ब्लास्टर ने बुधवार को किसान आंदोलन से जुड़ा एक ट्वीट किया था जिसके बाद उनको आलोचना का शिकार होना पड़ा। ऐसे वक्त में सचिन के फैंस ने इनका समर्थन किया है और अब उनके नाम से एक हैशटैग #IstandwithSachin ट्रेंड कर रहा है।

सचिन के नाम से बनाए गए फैन क्लब और उनके कई चाहने वाले इस मुहिम में लगातार शामिल हो रहे हैं। #IstandwithSachin से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और इस वक्त यह ट्रेंड में आ चुका है। तमाम फैंस सचिन के साथ खड़े हैं और उनकी आलोचना करने वालों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने देश के लिए क्या किया है।

दरअसल बुधवार को सचिन ने इंटरनेशनल मीडिया और कई विदेशी कलाकरों के भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट के बाद देश को एकजुट रहने की सलाह देते हुए अपनी बात रखी थी।

India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.

Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021

सचिन ने पॉप स्टार रेहाना के ट्वीट के बाद यह ट्वीट किया था। तभी से काफी लोग उनकी आलोचना भरे ट्वीट कर रहे हैं। यहां तक की सड़कों पर भी लोग इस भारतीय दिग्गज के विरोध में उतर आए हैं।

Timeless Tendulkar❤️

Time stands frozen in front of Sachin Tendulkar. We have had champions, we have had legends, but we have never had another Sachin Tendulkar and we never will."

- TIME MAGAZINE Quote about @sachin_rt 🇮🇳🙏🏼#IStandWithSachin pic.twitter.com/MP0UkEi9K9— Sachin Tendulkar🇮🇳 Fan Club 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) February 5, 2021

इसको लेकर फैन क्लब ने ट्वीट किया और बताया कि सचिन ने देश के लिए क्या किया है। सचिन को लेकर टाइम्स मैग्जीन के कोट को शेयर किया गया।

Some Outstanding Work by Sachin Tendulkar !! Must See👇

Do You Know in 2018, Sachin Tendulkar donated his Entire RAJYA SABHA SALARY & ALLOWANCE to PM Relief Fund❤️@sachin_rt sanctioned 185 projects across the Nation in his RS term.@CrickeTendulkar #IStandWithSachin pic.twitter.com/RNFC61c1hK— Sachin Tendulkar🇮🇳 Fan Club 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) February 5, 2021

वहीं ये भी बताया गया कि सचिन ने कैसे बुरे वक्त में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

Thread About Sachin Tendulkar's Charity Work all across the India !! everyone must See This RETWEET & Spread !!

That's Sachin Tendulkar 🇮🇳#SachinTendulkar #SachinForIndia #IStandWithSachin pic.twitter.com/b0KvGxBaVo— Sachin Tendulkar🇮🇳 Fan Club 🇮🇳 (@CrickeTendulkar) February 5, 2021

एक फैन ने लिखा कि सचिन ने 24 साल भारत की तरफ से क्रिकेट खेला और अपनी सारी चीजों को देश के लिए कुर्बान कर दिया।

chat bot
आपका साथी