34 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं उथप्पा, बनाया खास प्लान

रोबिन उथप्पा ने अब तक हार नहीं मानी है और उनका सपना है विश्व कप खेला। वो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होना चाहते हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 04:17 PM (IST)
34 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं उथप्पा, बनाया खास प्लान
34 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं उथप्पा, बनाया खास प्लान

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत की तरफ से 2007 टी20 विश्व कप खेलने वाले ओपनर रोबिन उथप्पा को उम्मीद है कि वो एक बार फिर से भारत की तरफ से विश्व कप में खेलेंगे। उन्होंने कहा उन्होंने अब तक हार नहीं मानी है और उनका सपना है विश्व कप खेला। वो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होना चाहते हैं।

"इस वक्त तो मैं प्रतियोगिता के लायक बनना चाहता हूं। मेरे अंदर अब भी वो आग चल रही है, मैं वाकई सबके साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं और बेहतर करना चाहता हूं। मुझे ईमानदारी से लगता है कि मेरे अंदर एक विश्व कप खेलना बाकी है और इसलिए मैं खुदको इसके लिए तैयार कर रहा हूं खासकर छोटे फॉर्मेट के लिए।"

उथप्पा ने कहा कि वो हार नहीं मानने वाले हैं, "मैं अब भी मानता हूं चीजें मेरे हक में जा सकती हैं, मैं एक विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा हो सकता हूं, इस टीम में एहम भूमिका निभा सकता हूं। वो सपने अब तक जिंदा हैं और मैं तब तक खेलता रहूंगा जबतक ये जिंदा रहेंगे।"

जब मैं 2007-08 में भारत की तरफ से खेला बतौर ओपनर सारे रन बनाए। इसके बाद जब मैंने टीम में वापसी की तो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी मिली जो कि एक लिहाज से मेरे साथ अन्याय था। यही चीज मेरे साथ तीन चार बार हुई जब भी मैंने भारतीय टीम में वापसी की। मैं अपने सारे रन टॉप ऑर्डर में ही बनाए और मुझे मिलिड ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका दिया गया जब भी टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला।

पारी की शुरुआत करना एक ऐसा काम है जो मैं कभी भी कर सकता हूं। मैं इस बात की भी कोशिश कर रहा हूं कि खुद को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार कर सकूं। आज भारतीय क्रिकेट में जो हमें जरूरत है वो एक अच्छे मैच फिनिशर की है और इसी चीज के लिए मैं लगा हूं जिसपर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ये एक चीज है जिसे में हर दिन बेहतर करने की कोशिश में लगा हुआ हूं।

chat bot
आपका साथी