जहीर खान ने रिषभ पंत को बताया इस पूर्व तूफानी ओपनर जैसा, कहा- किसी बात की नहीं परवाह

पंत कुछ ऐसा चरित्र रखते हैं कि जिनके उपर कमेंट्री करने वालों और बाहरी शोर शराबे से कुछ मतलब नहीं होता। वीरेंद्र सहवाग भी हमारे समय में कुछ ऐसा ही चरित्र के खिलाड़ी हुआ करते थे। वह सिर्फ और सिर्फ अपने खेल के बारे में ही सोचा करते थे।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 12:19 PM (IST)
जहीर खान ने रिषभ पंत को बताया इस पूर्व तूफानी ओपनर जैसा, कहा- किसी बात की नहीं परवाह
भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी। टास जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी चुनी। दो शुरुआती झटका लगने के बाद विकेटकीपर रिषभ पंत ने बेबाक बल्लेबाजी कर टीम को कप्तान के साथ संभाला। टीम ने 6 विकेट पर 287 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा 85 रन का योगदान पंत का रहा।

जहीर ने पंत के बारे में बात करते हुए कहा, "जब आप एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करते हैं जिसके पास एक्स फैक्टर होता है, तो रिशभ पंत का नाम दिमाग में आता है। उनके अंदर ऐसी विविधता है जो इस खिलाड़ी को अलग श्रेणी में डाल देता है। जब एक खिलाड़ी ऐसा कुछ करने में कामयाब होता है जो बाकी नहीं कर पाते हैं तो फिर उनसे उम्मीदें अपने आप ही बढ़ जाती है और इसी के साथ ही दबाव भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।"

Fifty for Rishabh Pant! 🔥

The KL Rahul-Pant stand is gaining momentum after the loss of two wickets in quick succession.

India are 134/2 in the 25th over.#SAvIND | https://t.co/GgjKcxXNrB pic.twitter.com/isItiyeM8S— ICC (@ICC) January 21, 2022

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में वह 16 रन ही बना पाए थे। इस पारी के बाद उनकी आलोचनी की गई थी। दूसरे वनडे में वापसी करते हुए इस खिलाड़ी ने 71 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 रन बनाए। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की मदद से ही भारतीय टीम 288 के स्कोर तक पहुंच पाई। 

"पंत कुछ ऐसा चरित्र रखते हैं कि जिनके उपर कमेंट्री करने वालों और बाहरी शोर शराबे से कुछ मतलब नहीं होता। वीरेंद्र सहवाग भी हमारे समय में कुछ ऐसा ही चरित्र के खिलाड़ी हुआ करते थे। वह सिर्फ और सिर्फ अपने खेल के बारे में ही सोचा करते थे बाकी चीजों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते थे और पंत का भी कुछ ऐसा ही रवैया होता है। जितना जोखिम वह उठाते हैं उसके बाद आप उनके आंकड़ों के उपर इस खिलाड़ी को नहीं आंक सकते हैं। वह बेहद ही असरदार खिलाड़ी हैं।"

chat bot
आपका साथी