मजबूरी में टीम इंडिया को मिला है 'welcome rest', कोच बोले- थकी हुई थी टीम

Forced break a welcome rest for Indian players टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसे खिलाड़ियों के लिए welcome rest करार दिया है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 11:46 PM (IST)
मजबूरी में टीम इंडिया को मिला है 'welcome rest', कोच बोले- थकी हुई थी टीम
मजबूरी में टीम इंडिया को मिला है 'welcome rest', कोच बोले- थकी हुई थी टीम

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत में इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है। इससे लगातार क्रिकेट खेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को आराम का मौका मिला है। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसे खिलाड़ियों के लिए 'welcome rest' करार दिया है।

शास्त्री ने स्काइ स्पोर्ट्स पर माइकल एथरटन, नासीर हुसैन और रोब की के साथ बात करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता पर न्यूजीलैंड दौरे की थकान दिखने लगी थी। लॉकडाउन भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा है उन्हें आराम करना का मौका मिलेगा।

भारतीय कोच का कहना था, "अगर आप देखो तो आराम बुरी चीज नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के अंत पर गौर करेंगे तो आपने ध्यान दिया होगा कि खिलाड़ियों पर मानसिक थकान हावी होने लगा था और यह नजर भी आ रहा था। सबके उपर फिटनेस और चोटों का असर साफ दिखने लगा था।"

उन्होंने कहा, "पिछले 10 महीनों में की बात करें तो हमने जो क्रिकेट खेली थी, उसका असर दिखने लगा था। अगर आप मेरी और स्पोर्ट स्टाफ की ही बात करें तो हम सभी ने 23 मई को भारत छोड़ा था। विश्व कप के लिए उसके बाद से हम सिर्फ 10-11 दिन ही घर पर थे"

साउथ अफ्रीका सीरीज और आईपीएल स्थगित

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचो की वनडे सीरीज में खेलना था। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला वनडे बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। इसके बाद खेले जाने वाले दोनों वनडे को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद करना पड़ा था। वहीं बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया।

chat bot
आपका साथी